सचिन तेंदुलकर के आंकड़ों में छुपा था भारत की आजादी का दिन, 8 साल बाद ऐसे हुआ खुलासा

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने अपने 24 साल के स्वर्णिम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में हजारों रन बनाए, तमाम बड़े रिकॉर्ड्स खड़े किए। मास्टर ब्लास्टर के नाम से मशहूर रहे इस धुरंधर क्रिकेटर के कुछ रिकॉर्ड्स तो टूटे हैं लेकिन अभी भी कुछ आंकड़े ऐसे हैं जिनके करीब पहुंचना भी किसी अन्य बल्लेबाज के लिए आसान काम नहीं होगा। हम यहां वैसे ही एक आंकड़े के बारे में बात करने जा रहे हैं जो सचिन के करियर से जुड़ा रहा। यूं तो उनके आंकड़ों की गिनती नहीं लेकिन टेस्ट क्रिकेट का एक आंकड़ा ऐसा है जिसके पीछे बेहद दिलचस्प चीज छुपी हुई और खुद सचिन को इस बात का पता नहीं था। उन्हें एक फैन के जरिए इसके बारे में पता चला था। यहां जानिए क्या था वो दिलचस्प आंकड़ा।

01 / 05
Share

सचिन तेंदुलकर

भारतीय क्रिकेट में जिस खिलाड़ी को लोगों ने सबसे ऊपर माना और आज तक मानते है, वो और कोई नहीं सचिन तेंदुलकर ही हैं। सबसे लंबा अंतरराष्ट्रीय करियर और 24 सालों तक करोड़ों भारतीय फैंस की उम्मीदें अपनी कंधों पर लेकर उतार-चढ़ाव के बीच आगे बढ़ते रहना, हर किसी के बस की बात नहीं है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में सर्वाधिक रन और सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले इस पूर्व बल्लेबाज ने क्रिकेट छोड़ते-छोड़ते अपनी अंतिम पारी से पहले एक ऐसा आंकड़ा खड़ा कर दिया था जिसके पीछे इत्तेफाक से एक दिलचस्प तारीख जुड़ी थी।

02 / 05
Share

सचिन का आखिरी मैच

सचिन तेंदुलकर के अंतरराष्ट्रीय करियर का आखिरी मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबई में खेला गया टेस्ट मैच था। अपनी अंतिम पारी में सचिन ने वानखेड़े स्टेडियम पर 118 गेंदों में 74 रनों की पारी खेली थी। वो विदाई में शतक तो नहीं बना सके लेकिन इस पारी से पहले उनके जितने टेस्ट रन थे उसका एक दिलचस्प इत्तेफाक कम ही लोगों को पता था।

03 / 05
Share

टेस्ट रन या यादगार तारीख

मास्टर ब्लास्टर के टेस्ट रनों का सफर जिस अंतिम पारी के बाद थमा, उस पारी के शुरू होने से पहले तक सचिन के टेस्ट क्रिकेट में 15847 रन थे। इस आंकड़ें में कुछ नजर आया? दरअसल, ये आंकड़ा भारत की आजादी की तारीख बयां कर रहा था। 15/8/47 यानी 15 अगस्त 1947 जिस दिन भारत को आजादी मिली थी।

04 / 05
Share

एक फैन ने दिलाया याद

यहां एक दिलचस्प बात ये है कि सचिन ने भी अपनी अंतिम पारी के लिए उतरने से पहले अपने इस आंकड़े की खूबी पर गौर नहीं फरमाया था। उनके संन्यास के 8 साल बाद स्वतंत्रता दिवस के दिन एक फैन ने सोशल मीडिया पर इस बात का जिक्र किया और सचिन भी हैरान रह गए थे। उन्होंने फैन को जवाब देते हुए लिखा था- कभी सोचा नहीं था कि नंबर्स ऐसा भी खेल खेल सकते हैं। क्या इत्तेफाक है। स्वतंत्रता दिवस की बधाई।

05 / 05
Share

सचिन के पूरे आंकड़े

सचिन तेंदुलकर ने अपनी अंतिम पारी के साथ टेस्ट क्रिकेट में 15921 रनों के साथ अपना सफर रोका था। इसमें 51 शतक और 80 अर्धशतक शामिल थे। वहीं वनडे क्रिकेट में उन्होंने 18426 रन बनाए जिसमें 49 शतक और 96 अर्धशतक शामिल रहे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक जड़ने वाले वो एकमात्र खिलाड़ी हैं। सचिन ने सिर्फ एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था जिसमें वो 10 रन बनाकर आउट हुए थे।