क्रिकेट इतिहास के 5 रिकॉर्ड जिनको तोड़ पाना है नामुमकिन

Unbreakable Cricket Records: क्रिकेट आंकड़ों का खेल है। यहां रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते हैं। वहीं क्रिकेट इतिहास में कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे हैं जिनके द्वारा बनाए गए कुछ रिकॉर्ड तोड़ पाना नामुमकिन सा लगता है। इनके ये रिकॉर्ड सालों से बरकरार हैं। खिलाड़ी आते और जाते रहे लेकिन ये रिकॉर्ड्स अब भी कायम हैं।

सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन
01 / 05

सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन

सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट इतिहास का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज यूं ही नहीं माना जाता। उनके 100 शतकों के साथ-साथ कई ऐसे रिकॉर्ड हैं जो तोड़ना बहुत मुश्किल है, लेकिन एक रिकॉर्ड जो तोड़ना किसी के लिए भी नामुमकिन लगता है, वो है सभी फॉर्मेट मिलाकर बनाया गया 34,357 अंतरराष्ट्रीय रनों का रिकॉर्ड।

एक वनडे पारी में बेस्ट बॉलिंग
02 / 05

एक वनडे पारी में बेस्ट बॉलिंग

वनडे क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में शुमार रहे श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज चमिंडा वास के नाम एक वनडे पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ों का रिकॉर्ड दर्ज है जिसका टूटना नामुमकिन लगता है। उन्होंने 2001 में जिम्बाब्वे के खिलाफ एक पारी में 19 रन देकर 8 विकेट चटकाए थे।

टेस्ट क्रिकेट का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर
03 / 05

टेस्ट क्रिकेट का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर

टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजों ने कई बड़ी पारियां खेली हैं, लेकिन कोई भी बल्लेबाज वेस्टइंडीज के महान ब्रायन लारा की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट पारी के रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब नहीं आ पा रहा। लारा ने 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 400 रनों की पारी खेलकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था।

वनडे क्रिकेट की सबसे बड़ी पारी
04 / 05

वनडे क्रिकेट की सबसे बड़ी पारी

रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में कई बार 200 रन का आंकड़ा पार किया। लेकिन कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में 13 नवंबर 2014 को श्रीलंका के खिलाफ 173 गेंदों में खेली गई उनकी 264 रनों की विश्व रिकॉर्ड पारी आज भी वर्ल्ड रिकॉर्ड के रूप में बरकरार है।

क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज गेंद
05 / 05

क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज गेंद

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर अपनी रफ्तार के लिए मशहूर रहे। उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में जो सबसे तेज गेंद फेंकी उसकी रफ्तार का रिकॉर्ड आज भी कोई नहीं तोड़ सका है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2003 वनडे विश्व कप में 161.3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से वो गेंद फेंकी थी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited