अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20000 रन बनाने वाले टॉप 13 बल्लेबाज, एक नई एंट्री हो गई

Batsman To Score 20,000 International Runs: टेस्ट, वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को मिलाकर कई बल्लेबाजों ने रनों का अंबार लगाया है। लेकिन इनमें चुनिंदा बल्लेबाज ही ऐसे हैं जो 20 हजार अंतरराष्ट्रीय रन का आंकड़ा पार करने में सफल रहे हैं। इस लिस्ट में अब तक 12 नाम मौजूद थे लेकिन अब 13वें खिलाड़ी की एंट्री भी हो गई हैं। यहां देखिए कौन हैं वो 13 धुरंधर और कौन किस नंबर पर है।

सचिन तेंदुलकर शीर्ष पर मौजूद
01 / 07

सचिन तेंदुलकर शीर्ष पर मौजूद

महान पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। उन्होंने 664 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सर्वाधिक 34,357 रन बनाए जिसमें 100 शतकों का महारिकॉर्ड भी शामिल है।

दूसरे और तीसरे नंबर पर ये दिग्गज
02 / 07

दूसरे और तीसरे नंबर पर ये दिग्गज

लिस्ट में दूसरे नंबर पर श्रीलंका के पूर्व दिग्गज कुमार संगकारा 28,016 रनों के साथ मौजूद हैं। वहीं तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग हैं जिनके नाम 27,483 अंतरराष्ट्रीय रन हैं।

चौथे और पाचवें स्थान पर विराट और जयवर्धने
03 / 07

चौथे और पाचवें स्थान पर विराट और जयवर्धने

भारत के विराट कोहली इस सूची में 27,041 अंतरराष्ट्रीय रनों के साथ चौथे नंबर पर हैं। वहीं श्रीलंका के महान पूर्व बल्लेबाज व कप्तान महेला जयवर्धने 25,957 अंतरराष्ट्रीय रनों के साथ पांचवें पायदान पर हैं।

कैलिस और द्रविड़ छठे-सातवें पायदान पर
04 / 07

कैलिस और द्रविड़ छठे-सातवें पायदान पर

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक्स कैलिस 25,534 अंतरराष्ट्रीय रनों के साथ लिस्ट में छठे स्थान पर हैं। जबकि सातवें नंबर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज व कोच राहुल द्रविड़ 24,208 रनों के साथ कब्जा जमाए हुए हैं।

आठवें और नौवें नंबर पर इन धुरंधरों के नाम
05 / 07

आठवें और नौवें नंबर पर इन धुरंधरों के नाम

आठवें नंबर पर हैं वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज ब्रायन लारा जिन्होंने 22,358 अंतरराष्ट्रीय रन बनाए। जबकि नौवें स्थान पर श्रीलंका के पूर्व महान बल्लेबाज सनथ जयसूर्या 21,032 रनों के साथ मौजूद हैं।

10वें 11वें और 12वें नंबर पर इनके नाम
06 / 07

10वें, 11वें और 12वें नंबर पर इनके नाम

इस लिस्ट में 10वें नंबर पर वेस्टइंडीज के शिवनारायन चंद्रपॉल 20,988 रनों के साथ, 11वें स्थान पर पाकिस्तान के इंजमाम उल हक 20,580 अंतरराष्ट्रीय रन और 12वें नंबर पर एबी डिविलियर्स 20,014 का नाम दर्ज है।

13वें नंबर पर हुई नई एंट्री
07 / 07

13वें नंबर पर हुई नई एंट्री

अब 13वें स्थान के साथ इंग्लैंड के जो रूट ने इस लिस्ट में एंट्री हासिल कर ली है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान टेस्ट में दोहरा शतक जड़ा और अपनी 262 रनों की पारी के दौरान 20 हजार अंतरराष्ट्रीय रन भी पूरे किए। इस स्थिति में अब वो 12वें नंबर पर मौजूद एबी डिविलियर्स को मैच खत्म होने के बाद नीचे खिसका देंगे।और पढ़ें

End of Photo Gallery

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited