इंटरनेशनल क्रिकेट में इन पांच खिलाड़ियों का है दबदबा, भारत का खिलाड़ी भी शामिल
Most Matches Played in International Cricket: दुनियाभर में क्रिकेट का रोमांचक मुकाबला जारी है। इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में कई खिलाड़ी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी भी कर रहे हैं। वहीं, दुनिया के सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट पर नजर डालें तो टॉप-5 में भारत का सिर्फ एक खिलाड़ी शामिल है, जबकि इस लिस्ट में श्रीलंका के खिलाड़ियों का दबदबा है। आइए जानते हैं कि किन खिलाड़ियों ने अपनी टीम के लिए कितने मैच खेले हैं।
सचिन तेंदुलकर
क्रिकेट के भगवान और भारत के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर दुनिया में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 1989 से 2013 के बीच अपने करियर में कुल 664 मैच खेले हैं। इसमें 200 टेस्ट, 463 वनडे और एक टी20 मैच खेले हैं।
महेला जयवर्धने
श्रीलंका के दिग्गज महेला जयवर्धने सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं, जबकि वे श्रीलंका के पहले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 1997 से 2015 के बीच 652 मैच खेले हैं। इसमें 149 टेस्ट, 448 वनडे और 55 टी20 मैच शामिल है।
कुमार संगकारा
श्रीलंका के स्टार खिलाड़ी कुमार संगकारा सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं, जबकि श्रीलंका के वे दूसरे खिलाड़ी हैं। उन्होंने 2000 से 2015 के बीच कुल 594 मैच खेले हैं। संगकारा ने 134 टेस्ट, 404 वनडे और 56 टी20 मुकाबले खेले हैं।
सनथ जयसूर्या
श्रीलंका के सनथ जययूर्सा भी सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में दुनिया के चौथे, जबकि श्रीलंका के तीसरे खिलाड़ी हैं। उन्होंने 1989 से 2011 के बीच कुल 586 मैच खेले हैं। इसमें 110 टेस्ट, 445 वनडे और 31 टी20 मुकाबले शामिल हैं।
रिकी पोंटिंग
ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज रहे रिकी पोंटिंग सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में दुनिया के पांचवें बल्लेबाज हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के पहले बल्लेबाज हैं। उन्होंने1995 से 2012 के बीच कुल 560 मैच खेले हैं। इसमें 168 टेस्ट, 375 वनडे और 17 टी20 मुकाबले शामिल हैं।
मर्सिडीज ने मायबाक एस-क्लास को वापस बुलाया, बस इतने धन्नासेठों के पास
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
इस सप्ताह सूर्य और बुध इन 5 राशि वालों को कर देंगे मालामाल!
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
Stars Spotted Today: टॉक्सिक के सेट से लीक हुआ यश का लुक, एकदम नए अंदाज में दिखे रणबीर कपूर
IEC 2024: भारत का सबसे लोकप्रिय खेल बनेगा पिकलबॉल, जमीनी स्तर पर सुविधाएं विकसित करने की है दरकार
नई दिल्ली सीट पर केजरीवाल से होगा संदीप दीक्षित का मुकाबला! कांग्रेस नेता बोले-AAP नेता के पास हमारे सवालों का जवाब नहीं
Punjab-Haryana Cold Wave: हरियाणा-पंजाब में ठंड ने मचाई हाय तौबा, तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस; सर्द रातें जीना करेंगी हराम
Delhi-NCR Cold: दिल्ली-NCR में सर्दी का कहर, तापमान ने तोड़े रिकॉर्ड! शीतलहर हालत करेगी खराब
दुश्मन के लिए काल बनेगा लाइट टैंक जोरावर, ऊंचे पहाड़ों पर चीन को पटखनी देने के लिए भारत ने किया सफल परीक्षण
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited