बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज
Most Run Border Gavaskar Trophy- बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रन बनाने के मामले में भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा रहा है। टॉप-5 लीडिंग रन गेटर में 3 बल्लेबाज भारत के हैं जबकि केवल 2 बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के हैं। आइए जानते हैं कि आखिर वे टॉप-5 बल्लेबाज कौन-कौन से हैं।
सचिन तेंदुलकर
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के सबसे सफल बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं। उनके नाम 34 मैच की 65 पारी में 3,262 रन हैं और उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 241 रन नाबाद है।
रिकी पोंटिंग
इस सूची में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग हैं। उन्होंने 29 मैच की 51 पारी में 2,555 रन बनाए हैं और उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 257 रन है।
वीवीएस लक्ष्मण
सूची में तीसरे नंबर पर फिर एक भारतीय बल्लेबाज का दबदबा है। वीवीएस लक्ष्मण 29 मैच की 54 पारी में 2,434 रन बनाकर तीसरे नंबर पर हैं। उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 281 रन है।
राहुल द्रविड़
राहुल द्रविड़ के नाम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 32 मैच की 60 पारी में 2,143 रन हैं। उनका व्यक्तिगत स्कोर 233 रन है।
5वें नंबर पर माइकल क्लार्क
इस सूची में 5वें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के माइकल क्लार्क हैं। उनके नाम 22 मैच की 40 पारी में 2,049 रन हैं। उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 329 रन नाबाद है।
संतरा नींबू नहीं ये 5 चीजें हैं विटामिन सी का असली सरताज, इम्यूनिटी बढ़ाने से तेजी से वेट लॉस करने वालों के लिए हैं वरदान
शाम होते ही मीलों दूर तक फैल जाता है सन्नाटा, भारत का सबसे खतरनाक किला, हिम्मत हो तो ही जाना घूमने
Darshan Raval ने सात जन्मों के लिए थामा हमसफ़र का हाथ, राम-सिया सी जोड़ी की नजर उतार रहे फैंस
बड़े-बड़े सूरमा हार मान गए मगर 0045 नहीं दिखा, क्या आपमें है खोजने का दम
ये हैं दुनिया की 5 सबसे कठिन भाषाएं, बोलने में लड़खड़ा जाती है जुबान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited