सिडनी में इन पांच भारतीयों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, टॉप पर हैं क्रिकेट के भगवान

Top Five Indian Batsmen Most Runs in Sydney: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी रोमांचक मुकाबला 3 जनवरी से शुरू होने जा रहा है। यह मुकाबला टीम इंडिया के लिए बेहद अहम हैं। चौथे टेस्ट मुकाबले में हारने के बाद भारतीय टीम 1-2 से पीछे हो गई है। टीम को हर हाल में पांचवें मुकाबले में जीत हासिल करनी होगी, तभी सीरीज को ड्रॉ करने में सफलता मिलेगी। इस मुकाबले से पहले जानते हैं कि सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किन पांच भारतीयों का बल्ला जमकर चला है।

सचिन तेंदुलकर
01 / 05

सचिन तेंदुलकर

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का बल्ला सिडनी में जमकर चला है। उन्होंने 1992 से 2012 के बीच 5 टेस्ट मैचों में कुल 785 रन बनाए हैं। वे सिडनी में रन बनाने के मामले में टॉप पर हैं।

वीवीएस लक्ष्मण
02 / 05

वीवीएस लक्ष्मण

भारतीय दिग्गज वीवीएस लक्ष्मण कई बार सिडनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर चुके हैं। उन्होंने 2000 से 2012 के बीच 4 टेस्ट मैचों में कुल 549 रन बनाए हैं। वे सिडनी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय हैं।

चेतेश्वर पुजारा
03 / 05

चेतेश्वर पुजारा

टीम इंडिया से लंबे समय से बाहर चल रहे चेतेश्वर पुजारा का भी सिडनी में बल्ला गरजा है। उन्होंने 2019 से 2021 के बीच 2 टेस्ट मैचों में कुल 320 रन बनाए हैं। वे सिडनी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे भारतीय हैं।

ऋषभ पंत
04 / 05

ऋषभ पंत

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी सिडनी जमकर रन बनाए हैं। उन्होंने 2019 से अभी तक 2 टेस्ट मैचों में कुल 292 रन बनाए हैं। वे सिडनी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे भारतीय हैं।

राहुल द्रविड़
05 / 05

राहुल द्रविड़

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ का भी बल्ला सिडनी जमकर चला है। उन्होंने 2000 से 2012 तक 4 टेस्ट मैचों में कुल 283 रन बनाए हैं। वे सिडनी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें भारतीय हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited