बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले पांच भारतीय, चौथे नाम पर नहीं होगा विश्वास

Five Indian Players Most Run in Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। भारतीय टीम बांग्लादेश और न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में उतरेगी। इसमें टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। इस सीरीज में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर है। दोनों टीमों के बीच कुल 56 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत को 24 मुकाबले में जीत मिली है, जबकि ऑस्ट्रेलिया को 20 मुकाबले में जीत मिली है। दोनों टीमों के बीच 12 मैच ड्रॉ भी रहे हैं। सीरीज की शुरुआत होने से पहले जानते हैं कि किन पांच भारतीय खिलाड़ियों का बल्ला चला है।

खिलाड़ी नंबर-1
01 / 05

खिलाड़ी नंबर-1

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के नाम है। उन्होंने 1996 से 2013 के बीच 34 मैचों की 65 पारियों में 59.38 की स्ट्राइक रेट से कुल 3262 रन बनाए हैं। उन्होंने 9 शतक और 16 अर्धशतक भी जड़े हैं।

खिलाड़ी नंबर-2
02 / 05

खिलाड़ी नंबर-2

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में रन बनाने के मामले में वीवीएस लक्ष्मण दूसरे भारतीय हैं। उन्होंने 1998 से 2012 तक 29 मैचों की 54 पारियों में 54.33 की स्ट्राइक रेट से कुल 2434 रन बनाए हैं। उन्होंने 6 शतक और 12 अर्धशतक जड़े हैं।

खिलाड़ी नंबर-3
03 / 05

खिलाड़ी नंबर-3

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में राहुल द्रविड़ तीसरे भारतीय हैं। उन्होंने 1996 से 2012 के बीच 32 मैचों की 60 पारियों में 39.45 की स्ट्राइक रेट से 2143 रन बनाए हैं। उन्होंने 2 शतक और 13 अर्धशतकीय पारी खेली है।

खिलाड़ी नंबर-4
04 / 05

खिलाड़ी नंबर-4

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चेतेश्वर पुजारा चौथे भारतीय हैं। उन्होंने 2010 से 2023 तक 24 मैचों की 43 पारियों में 42.08 की स्ट्राइक रेट से 2033 रन बनाए हैं। पुजारा ने इस दौरान 5 शतक और 11 अर्धशतक लगाए हैं।

खिलाड़ी नंबर-5
05 / 05

खिलाड़ी नंबर-5

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में विराट कोहली पांचवें भारतीय हैं। उन्होंने 2011 से अभी तक 24 मैचों की 42 पारियों में 52.25 की स्ट्राइक रेट से कुल 1979 रन बनाए हैं। कोहली ने 8 शतक और 5 अर्धशतक भी जड़े हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited