इंटरनेशनल क्रिकेट में चौकों की झड़ी लगाने वाले बल्लेबाज, अंतिम नाम सबसे खतरनाक

Most Four in international Career: भारत और बांग्लादेश के बीच दो स्टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज हो चुका है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मेजबान टीम भारत पहले बल्लेबाजी करने उतरी। इस दौरान यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत ने ताबड़तोड़ चौके जड़े। इस मुकाबले के बीच टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौके जड़ने वाले टॉप-5 खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं।

01 / 05
Share

सचिन तेंदुलकर

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौके जड़े हैं। उन्होंने 200 मुकाबलों में कुल 2058 चौके जड़े हैं।

02 / 05
Share

राहुल द्रविड़

भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच और दिग्गज खिलाड़ी राहुल द्रविड़ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौके जड़ने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। उन्होंने 164 मैचों में 1654 चौके जड़े हैं।

03 / 05
Share

ब्रायन लारा

वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा भी टेस्ट क्रिकेट में चौकों की झड़ी लगाए हैं। उन्होंने 131 टेस्ट मैचों में कुल 1559 चौके जड़े हैं। वे टेस्ट में चौके जड़ने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं।

04 / 05
Share

रिकी पोंटिंग

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग भी चौके जड़ने में माहिर रहे हैं। उन्होंने 168 टेस्ट मैचों में कुल 1509 चौके जड़े हैं। वे टेस्ट में चौके जड़ने के मामले में चौथे नंबर पर हैं।

05 / 05
Share

कुमार संगकारा

श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगकारा भी अपनी टीम के जमकर चौके लगाए हैं। उन्होंने 134 टेस्ट मैचों में कुल 1491 चौके जड़े हैं। वे टेस्ट में चौके जड़ने के मामले में पांचवें नंबर पर हैं।