22 साल की उम्र में टेस्ट में भारत के लिए सर्वाधिक 50 प्लस स्कोर करने वाले खिलाड़ी

India vs Bangladesh Test Match: भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज हो चुका है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मेजबान टीम भारत ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन दिन का खेल खत्म होने तक टीम ने शानदार वापसी करते हुए विशाल स्कोर खड़ा किया। मैच के पहले दिन युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 50 प्लस स्कोर बनाए। आइए जानते हैं कि 22 साल की उम्र में टेस्ट में भारत के लिए सर्वाधिक 50 प्लस स्कोर करने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों के बारे में।

01 / 05
Share

खिलाड़ी नंबर-1

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने 22 साल की उम्र में कुल 21 बार 50 प्लस स्कोर बनाए हैं। वे इस मामले में सबसे आगे हैं।

02 / 05
Share

खिलाड़ी नंबर-2

भारतीय दिग्गज रवि शास्त्री भी 22 साल की उम्र में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर चुके हैं। उन्होंने 22 साल की उम्र में 12 बार 50 प्लस से अधिक स्कोर किए हैं। वे इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं।

03 / 05
Share

खिलाड़ी नंबर-3

सुनील गावस्कर का भी बल्ला जमकर चला है। उन्होंने 22 साल की उम्र में टीम इंडिया के लिए 9 बार 50 प्लस स्कोर बनाए हैं। वे इस मामले में तीसरे नंबर पर हैं।

04 / 05
Share

खिलाड़ी नंबर-4

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का बांग्लादेश के खिलाफ जमकर बल्ला चला। उन्होंने 22 साल की उम्र में टीम के लिए 8 बार 50 प्लस स्कोर किए हैं। वे इस मामले में चौथे नंबर पर हैं।

05 / 05
Share

खिलाड़ी नंबर-5

भारतीय दिग्गज कपिल देव भी 22 साल की उम्र में जमकर बल्ला गरजा था। उन्होंने 22 साल की उम्र में टीम के लिए 8 बार 50 प्लस स्कोर किए हैं। वे इस मामले में पांचवें नंबर पर हैं।