सायना ने बताया 2014 के बाद खिलाड़ियों को मिली है कितनी सुविधा

बैडमिंटन में भारत की पहली मेडलिस्ट सायना नेहवाल ने एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे साल 2014 के बाद खेल और खिलाड़ियों की सुविधा बेहतर हुई है। उन्होंने मौजूदा सरकार की तारीफ की और कहा कि अब जो सुविधा खिलाड़ियों की दी जा रही है वह पहले नहीं थी।

2014 के बाद बदला है बहुत कुछ
01 / 06

2014 के बाद बदला है बहुत कुछ

सायना नेहवाल ने एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे साल 2014 के बाद से खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं मिलनी शुरू हुई है। 2014 के बाद खेल की बेहतरी के लिए कई स्कीम जैसे खेलो इंडिया और TOPS आई है। जिससे खिलाड़ियों की हालत सुधरी है।

पहले मिलते थे केवल एक कोच
02 / 06

पहले मिलते थे केवल एक कोच

सायना ने खुलासा किया कि पहले जब खिलाड़ी ओलंपिक के लिए जाते थे तो उन्हें एक कोच मिलता था। पूरी टीम के लिए एक कोच होता था और अब 3-3 कोच जा रहे हैं। आपके साथ दो फीजियो, एक मेंटल कोच सब जाते हैं।

सायना ने शेयर किया 2012 ओलंपिक का किस्सा
03 / 06

सायना ने शेयर किया 2012 ओलंपिक का किस्सा

सायना नेहवाल ने साल 2012 ओलंपिक का किस्सा शेयर किया जब उनके साथ एक कोच और एक फीजियो गए थे। उस वक्त वही रुल था।

पेरिस ओलंपिक में गए 6 से ज्यादा सपोर्ट स्टाफ
04 / 06

पेरिस ओलंपिक में गए 6 से ज्यादा सपोर्ट स्टाफ

सायना ने बताया कि पेरिस ओलंपिक में विमल सर, प्रकाश सर, गोपी सर और माथियास बोए के अलावा दो फीजियो और ट्रेनर भी साथ गए थे।

देश का बेस्ट डॉक्टर गया था साथ
05 / 06

देश का बेस्ट डॉक्टर गया था साथ

सायना ने बताया कि पेरिस ओलंपिक में भारतीय दल के साथ देश का बेस्ट डॉक्टर दिनशॉ पारदीवाला भी गए थे। ये मामूली बात नहीं है।

2008 में केवल एक कोच जाते थे
06 / 06

2008 में केवल एक कोच जाते थे

सायना नेहवाल ने कहा कि 2008 ओलंपिक में केवल एक कोच अलाउड था। 2012 में एक कोच के साथ फीजियो को अलाउड किया गया और अब तो आश्चर्यचकित हूं कि हर खिलाड़ी व्यक्तिगत कोच लेकर जा रहे हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited