सायना ने बताया 2014 के बाद खिलाड़ियों को मिली है कितनी सुविधा

बैडमिंटन में भारत की पहली मेडलिस्ट सायना नेहवाल ने एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे साल 2014 के बाद खेल और खिलाड़ियों की सुविधा बेहतर हुई है। उन्होंने मौजूदा सरकार की तारीफ की और कहा कि अब जो सुविधा खिलाड़ियों की दी जा रही है वह पहले नहीं थी।

01 / 06
Share

2014 के बाद बदला है बहुत कुछ

सायना नेहवाल ने एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे साल 2014 के बाद से खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं मिलनी शुरू हुई है। 2014 के बाद खेल की बेहतरी के लिए कई स्कीम जैसे खेलो इंडिया और TOPS आई है। जिससे खिलाड़ियों की हालत सुधरी है।

02 / 06
Share

पहले मिलते थे केवल एक कोच

सायना ने खुलासा किया कि पहले जब खिलाड़ी ओलंपिक के लिए जाते थे तो उन्हें एक कोच मिलता था। पूरी टीम के लिए एक कोच होता था और अब 3-3 कोच जा रहे हैं। आपके साथ दो फीजियो, एक मेंटल कोच सब जाते हैं।

03 / 06
Share

सायना ने शेयर किया 2012 ओलंपिक का किस्सा

सायना नेहवाल ने साल 2012 ओलंपिक का किस्सा शेयर किया जब उनके साथ एक कोच और एक फीजियो गए थे। उस वक्त वही रुल था।

04 / 06
Share

पेरिस ओलंपिक में गए 6 से ज्यादा सपोर्ट स्टाफ

सायना ने बताया कि पेरिस ओलंपिक में विमल सर, प्रकाश सर, गोपी सर और माथियास बोए के अलावा दो फीजियो और ट्रेनर भी साथ गए थे।

05 / 06
Share

देश का बेस्ट डॉक्टर गया था साथ

सायना ने बताया कि पेरिस ओलंपिक में भारतीय दल के साथ देश का बेस्ट डॉक्टर दिनशॉ पारदीवाला भी गए थे। ये मामूली बात नहीं है।

06 / 06
Share

2008 में केवल एक कोच जाते थे

सायना नेहवाल ने कहा कि 2008 ओलंपिक में केवल एक कोच अलाउड था। 2012 में एक कोच के साथ फीजियो को अलाउड किया गया और अब तो आश्चर्यचकित हूं कि हर खिलाड़ी व्यक्तिगत कोच लेकर जा रहे हैं।