मलिक-अफरीदी के आरोपों से खलबली, इमाद ने जानबूझकर पाकिस्तान को मैच हराया

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में खेले गए भारत-पाकिस्तान मैच (IND vs PAK) में टीम इंडिया ने अपने 119 रनों के स्कोर को डिफेंड करते हुए 6 रनों से बेहतरीन जीत दर्ज की। न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान की हार के बाद एक बयान ने और खलबली मचा दी है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलीम मलिक ने सनसनीखेज आरोप लगाया है कि पाकिस्तानी खिलाड़ी इमाद वसीम ने अंतिम क्षणों में जानबूझकर पाकिस्तान को मैच हराया। मलिक ने इसकी वजह भी बताई है कि पाकिस्तानी टीम में अंदरूनी कलह के कारण ऐसा हुआ है। इमाद वसीम को लेकर मलिक ने क्या-क्या कहा आपको यहां बताते हैं।

01 / 05
Share

भारत-पाकिस्तान मुकाबला

टी20 वर्ल्ड कप मैच में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में सिर्फ 119 रन पर सिमट गई। इसके बाद जवाब देने उतरी पाकिस्तानी टीम ने शुरुआत तो ठीक की लेकिन जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या सहित अन्य भारतीय गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी ने पाकिस्तानी टीम को बेबस किया और मैच अंतिम ओवर तक गया। पाकिस्तानी टीम के पास विकेट बाकी थे लेकिन वे 7 विकेट के नुकसान पर 113 रन ही बना पाए और मैच 6 रनों से गंवा दिया। ये पाकिस्तान की टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार और भारत की लगातार दूसरी जीत साबित हुई।

02 / 05
Share

मलिक के सनसनीखेज आरोप

मैच के बाद पाकिस्तान में पूर्व कप्तान सलीम मलिक के एक बयान को लेकर बवाल खड़ा हो गया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि अंतिम ओवरों में बल्लेबाजी कर रहे इमाद वसीम ने जानबूझकर गेंदें बर्बाद की।

03 / 05
Share

इमाद ने कितने रन बनाए?

लक्ष्य का पीछा करते हुए जब पाकिस्तानी टीम को तेज बैटिंग की जरूरत थी, उस बीच इमाद वसीम ने 40 मिनट पिच पर बिताए और आउट होने से पहले 23 गेंदें खेलते हुए सिर्फ 15 रन बनाए जिस वजह से ये आरोप उन पर लग रहे हैं।

04 / 05
Share

शाहिद अफरीदी के आरोप

सलीम मलिक के बयान से ताल से ताल मिलाते हुए पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने भी गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तानी टीम में सब ठीक नहीं चल रहा है और टीम में अंदरूनी कलह हार की बड़ी वजह है।

05 / 05
Share

बाबर से खुश नहीं खिलाड़ी

अफरीदी ने कहा कि एक कप्तान सभी को साथ लेकर चलता है, वो या तो सब अच्छा कर देता है, या सब खराब कर देता है। अफरीदी ने कहा कि मैं अपने दामाद (शाहीन अफरीदी) की वजह से कुछ नहीं बोल रहा। विश्व कप के बाद खुलासे करूंगा।