सिराज के दावे को मिचेल स्टार्क ने सिरे से नकारा, कहा ये झूठ है...

Use of Saliva in IPL: दिल्ली कैपिटल्स की राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सुपर ओवर में जीत के हीरो रहे कंगारू तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने सिरे से मोहम्मद सिराज के उस दावे को खारिज कर दिया है कि आईपीएल में गेंद को चमकाने के लिए लार का इस्तेमाल करने का फायदा तेज गेंदबाजों को मिल रहा है।

दिल्ली को दिलाई रोमांचक जीत
01 / 05

दिल्ली को दिलाई रोमांचक जीत

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में स्टार्क ने 36 रन देकर 1 विकेट लिया। लेकिन पारी के 20वें ओवर में 9 रन का उन्होंने बचाव करके मुकाबला टाई कराया। इसके बाद सुपर ओवर में राजस्थान को 5 गेंद में केवल 11 रन बनाने थे।​

स्टार्क बने प्लेयर ऑफ द मैच
02 / 05

स्टार्क बने प्लेयर ऑफ द मैच

स्टार्क की सटीक यॉर्कर लेंथ की गेंदों का राजस्थान के बल्लेबाजों के पास कोई तोड़ नहीं था। इसी वजह से उन्हें दिल्ली की जीत के बाद प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

सलाइवा का व्हाइट बॉल क्रिकेट में नहीं पड़ता है असर
03 / 05

सलाइवा का व्हाइट बॉल क्रिकेट में नहीं पड़ता है असर​

​मैच के बाद स्टार्क से आईपीएल में स्लाइवा के इस्तेमाल की छूट का फायदा मिलने के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने सिरे से इस बात को नकार दिया। स्टार्क ने कहा, मुझे लगता है कि ये गलतफहमी है। मुझे नहीं लगता कि लार के इस्तेमाल का व्हाइट बॉल क्रिकेट में कोई असर पड़ता है। लेकिन रेड बॉल क्रिकेट में जरूर इसका फायदा मिलता है।​

सिराज ने किया था फायदा मिलने का दावा
04 / 05

सिराज ने किया था फायदा मिलने का दावा

इससे पहले गुजरात के लिए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करने वाले मोहम्मद सिराज ने कहा था कि आईपीएल में गेंद को चमकाने के लिए लार(स्लाइवा) के इस्तेमाल की छूट का फायदा मिल रहा है। उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से आईसीसी से भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में छूट देने की बात कही थी।​

दिल्ली की जर्सी में धमाल मचा रहे हैं स्टार्क
05 / 05

दिल्ली की जर्सी में धमाल मचा रहे हैं स्टार्क

मिचेल स्टार्क आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए धमाल मचा रहे हैं। स्टार्क अबतक खेले 6 मैच में 10 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। 42 रन देकर 5 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। दो बार वो प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड जीत चुके हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited