भारत के खिलाफ 19 वर्षीय सैम कोंस्टास ने पहले ही मैच में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Sam Konstas Record: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले में एक युवा खिलाड़ी को उतारने का फैसला किया और ये फैसला जबरदस्त साबित हुआ। ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मैच में ओपनिंग करने उतरे 19 साल के सैम कोंस्टास, जिन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू किया और आते ही ऐसी धुआंधार पारी खेली जिसने भारतीय गेंदबाजों को हैरान करके रख दिया। इस बेहतरीन बल्लेबाज ने वो कर दिखाया जो दुनिया में आज तक कोई नहीं कर सका है। इस बीच उनकी भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली से मैदान पर तनातनी और कहासुनी भी हुई जो चर्चा का विषय बन गई है। आइए जानते हैं इस बल्लेबाज के नए रिकॉर्ड और उनके करियर की पहली पार के बारे में सब कुछ।

सैम का जोरदार आगाज
01 / 07

सैम का जोरदार आगाज

मेलबर्न में बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच का आगाज हुआ और इस रोमांचक व अहम मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट करियर की शुरुआत करने उतरे 19 वर्षीय सैम कोंस्टास। ये बल्लेबाज ओपनिंग करने उतरा और छोटी सी धुआंधार पारी से एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। आपको बताते हैं कैसी रही उनकी पारी और रिकॉर्ड।

भारत-ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट
02 / 07

भारत-ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट मैच बॉक्सिंग-डे टेस्ट के रूप में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर शुरू हुआ। इस मैच के पहले दिन खेल देखने के लिए 90 हजार से ज्यादा दर्शक मैदान में पहुंचे।

ऑस्ट्रेलिया पहले बल्लेबाजी करने उतरा
03 / 07

ऑस्ट्रेलिया पहले बल्लेबाजी करने उतरा

मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उनकी तरफ से ओपनिंग करने उतरे उस्मान ख्वाजा और टेस्ट डेब्यू कर रहे 19 वर्षीय सैम कोंस्टास। दोनों बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 19.2 ओवर में 89 रनों की पार्टनरशिप की।

सैम कोंस्टास की धुआंधार पारी
04 / 07

सैम कोंस्टास की धुआंधार पारी

अपना पहला टेस्ट मैच खेलने उतरे 19 वर्षीय सैम कोंस्टास कहीं से भी अनुभवहीन नहीं लगे। उन्होंने आते ही आक्रामक रुख अपनाया और टेस्ट डेब्यू पर अर्धशतक जड़ दिया। सैम ने 65 गेंदों में 60 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें 6 चौके और 2 चौके शामिल रहे।

बुमराह के 1 ओवर में 18 रन
05 / 07

बुमराह के 1 ओवर में 18 रन

अपनी पारी के दौरान सैम कोंस्टास ने भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी निशाना बनाया। कोंस्टास ने बुमराह के एक ओवर में 18 रन बनाते हुए सबको चौंका दिया।

बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड
06 / 07

बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

सैम कोंस्टास ने अपनी इस ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी के साथ एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना दिया। वो टेस्ट डेब्यू पर भारत के खिलाफ अर्धशतक जड़ने वाले इतिहास के सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं।

SamKons7
07 / 07

SamKons7

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited