युवराज सिंह के रिकॉर्ड को इस देश के खिलाड़ी ने तोड़ दिया

Samoa vs Vanuatu, Darius Visser Broke Yuvraj Singh Record: टी20 मुकाबले में कई पुराने रिकॉर्ड टूटते हैं और नए रिकॉर्ड बनते हैं। समोआ के विकेटकीपर बल्लेबाज डेरियस विसर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर अपने नाम एक नया रिकॉर्ड कर लिया है। उन्होंने एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम लिया है। उन्होंने इस मामले में भारत के स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

समोआ ने दर्ज की जीत
01 / 05

समोआ ने दर्ज की जीत

टी20 वर्ल्ड कप ईस्ट पूर्वी एशिया क्षेत्र क्वालीफायर-ए के 5वें मुकाबले में समोआ का सामना वानुअतु से हुआ। समोआ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 174 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी वानुअतु ने निर्धारित ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए। इसके साथ ही समोआ ने वानुअतु को 10 रन से हराया।

विसर ने खेली तूफानी पारी
02 / 05

विसर ने खेली तूफानी पारी

समोआ के विकेटकीपर बल्लेबाज डेरियस विसर ने वानुअतु के खिलाफ तूफानी पारी खेली। उन्होंने 62 गेंदों पर 5 चौके और 14 छक्के की मदद से 132 रन बनाए। इस शानदार पारी के लिए उनको प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया।

युवराज का टूट गया रिकॉर्ड
03 / 05

युवराज का टूट गया रिकॉर्ड

समोआ के विकेटकीपर बल्लेबाज डेरियस विसर ने भारत के स्टार बल्लेबाज रहे युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ दिया। उन्होंने वानुअतु के तेज गेंदबाज नलिन निपिको की तीन नो बॉल की मदद से 15वें ओवर में 39 रन बनाए, जबकि युवराज सिंह ने एक ओवर में 36 रन बनाए थे।

तीसरे नंबर पर पोलार्ड
04 / 05

तीसरे नंबर पर पोलार्ड

कीरोन पोलार्ड भी युवराज सिंह के रिकॉर्ड की बराबरी कर चुके हैं। उन्होंने 3 मार्च 2021 में 6 गेंदों पर छह छक्के जड़कर 36 रन बनाए थे।

रोहित-रिंकु संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर
05 / 05

रोहित-रिंकु संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर

टी20 में एक ओवर में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा और रिंकु सिंह संयुंक्त रुप से चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने एक ओवर में 36 रन बनाए थे।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited