भारतीय दिग्गज ने चुने इस जेनेरेशन के टॉप-5 गेंदबाज, लिस्ट में भारत के दो गेंदबाज भी
Sanjay Banger Picks Top Five Best Bowler: टीम इंडिया के गेंदबाज टूर्नामेंट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। मैच के दौरान टीम के जरुरत के हिसाब से विकेट भी चटका रहे हैं और अपली टीम को जीत दिलाने में अहम रोल निभा रहे हैं। इस बीच, टीम इंडिया के पूर्व कोच संजय बांगड़ ने वर्तमान पीढ़ी के 5 बेस्ट गेंदबाज के नाम बताए हैं। उनके टॉप-5 गेंदबाजों की लिस्ट में दो भारतीय गेंदबाज भी शामिल है।
खिलाड़ी नंबर-1
संजय बांगड़ की लिस्ट में भारतीय स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल हैं। बुमराह ने टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था। बुमराह ने 2016 से लेकर अभी तक 195 मैचों में कुल 397 विकेट चटकाए हैं।
खिलाड़ी नंबर-2
संजय बांगड़ की लिस्ट में दूसरे भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी हैं। वे चोटिल होने के कारण अभी क्रिकेट मैदान से दूर चल रहे हैं। उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में शानदार गेंदबाजी की थी। शमी ने 2013 से अभी तक 188 मैचों में कुल 448 विकेट चटकाए हैं।
खिलाड़ी नंबर-3
संजय बांगड़ की लिस्ट में तीसरे खिलाड़ी के रूप में ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी पैट कमिंस का नाम शामिल हैं। उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने खिताब अपने नाम किया था। कमिंस ने 2011 से अभी तक कुल 207 मैचों में 476 विकेट झटके हैं।
खिलाड़ी नंबर-4
संजय बांगड़ की लिस्ट में चौथे खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड हैं। हेजलवुड कई मैचों में शानदार गेंदबाजी कर चुके हैं। उन्होंने 2010 से अभी तक 207 मैचों में कुल 473 विकेट ले चुके हैं।
खिलाड़ी नंबर-5
संजय बांगड़ की लिस्ट में पांचवां और आखिरी नाम न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट हैं। बोल्ट न्यूजीलैंड टीम के स्टार गेंदबाजों में से एक हैं। उन्होंने 2011 से अभी तक 253 मैचों में कुल 611 विकेट झटके हैं।
IPL Auction 2025: आईपीएल इतिहास के 5 महंगे भारतीय, टॉप पर हैं पंत
IPL इतिहास के सबसे महंगे पांच खिलाड़ी, टॉप पर भारतीयों का दबदबा
आईपीएल ऑक्शन 2025 राइट टू मैच: क्या होता है RTM और ऑक्शन में कैसे होगा इसका इस्तेमाल
ऑक्शन में बिजी थे फैंस, जिम्बाब्वे ने कर दिया पाकिस्तान के साथ खेल
एशिया की सबसे लंबी नदी कौन-सी है? जानें कितनी है इसकी लंबाई
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited