टीम इंडिया का जिन्न है यह खिलाड़ी, जो चाहो मिल जाता है

अगर किसी टीम के पास जिन्न हो तो क्या हो। टीम उससे जो भी चाहेगी वह फौरन मिल जाएगा। ऐसा ही एक जिन्न टीम इंडिया को भी मिल गया है। ये हम नहीं बल्कि पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर कह रहे हैं।

01 / 05
Share

कौन है टीम इंडिया का जिन्न

जिन्न कौन होता है जो आपकी हर डिमांड पूरी तरता हो। ऐसा ही एक जिन्न टीम इंडिया को मिल गया है। यह बैटिंग हो बॉलिंग हो हर मोर्चे पर टीम इंडिया की मांग पूरी करता है। ऐसे ही एक जिन्न को संजय मांजरेकर ने ढूंढ लिया।

02 / 05
Share

संजय मांजरेकर ने चुना जिन्न

संजय मांजरेकर ने जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया का जिन्न बताया। उन्होंने कहा 'उनमें कोई कमजोरी नहीं है। ऐसा लगता है कि वह भारतीय क्रिकेट द्वारा उपहार के रूप में लाया गया एक जिन्न है और आप जो चाहते हैं वह आपको मिल जाता है।

03 / 05
Share

हर मोर्चे पर बुमराह फिट

मांजरेकर ने कहा 'चाहे वह टी20 क्रिकेट विश्व कप हो या 50 ओवर का विश्व कप, या यह इस तरह का मैच हो, एक ऐसे महत्वपूर्ण खेल में जहां बहुत से गेंदबाजों को कुछ भी हासिल करने के लिए संघर्ष करना पड़ता है। वहां ये हर मोर्चे पर खड़ा रहता है।

04 / 05
Share

औसत में भी नंबर वन

बुमराह की औसत भी अविश्वसनीय है। हम कर्टली एम्ब्रोस के बारे में बात करते हैं। मुझे मैल्कम मार्शल के खिलाफ खेलने का सौभाग्य मिला। अब वे महान नाम हैं, और 200 विकेट लेने के बाद 20 से कम का औसत जसप्रीत बुमराह के लिए आश्चर्यजनक है।"

05 / 05
Share

सबसे तेज भारतीय गेंदबाज

वह भारत के लिए सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने 44 मैच में ही टेस्ट क्रिकेट में 200 का आंकड़ा पार कर लिया है। हेड को उन्होंने अपना 200वां शिकार बनाया।