विराट की पारी भारत को फाइनल हरा देती, इस भारतीय दिग्गज का चौंकाने वाला बयान
पूर्व भारतीय क्रिकेटर व कमेंटेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) अपने बयानों को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। कुछ दिन पहले टीम इंडिया को जीत का बधाई संदेश देते हुए ट्वीट करने के चक्कर में ट्रोल हुए थे और अब उन्होंने एक ऐसा बयान दिया है जिसको सुनकर हर कोई हैरान है। संजय मांजरेकर ने इस बार सीधा विराट कोहली (Virat Kohli) पर निशाना साधा है। मांजरेकर के विराट से क्या मतभेद हैं ये किसी को नहीं पता लेकिन समय-समय पर वो टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों पर निशाना साधते रहे हैं जिसमें रवींद्र जडेजा का नाम भी शामिल रह चुका है। अब आपको बताते हैं कि आखिर संजय मांजरेकर ने विराट कोहली को लेकर इस बार क्या और क्यों कह दिया है।
विराट कोहली की ऐतिहासिक पारी
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के शुरुआत से खराब फॉर्म से जूझ रहे थे। किसी भी मैच में उनका बल्ला चलता नहीं दिखा था। लेकिन सेमीफाइनल जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने सार्वजनिक रूप से कहा था कि उन्हें भरोसा है कि विराट ने अपना सर्वश्रेष्ठ फाइनल के लिए बचा रखा होगा। ठीक वैसा ही हुआ। जब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में एक छोर पर भारत के विकेट गिर रहे थे, तब विराट कोहली ही थे जिन्होंने खूंटा गाड़े रखा और 76 रनों की ऐतिहासिक पारी खेलकर भारत को 176 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में मदद की।
भारत जीता, विराट हीरो बने
भारतीय टीम ने रोमांचक अंदाज में शानदार गेंदबाजी और बेहतरीन फील्डिंग के दम पर तेजी से लक्ष्य की ओर बढ़ रही दक्षिण अफ्रीकी टीम को 8 विकेट पर 169 रन ही बनाने दिए और 7 रन से जीत दर्ज कर ली। इसके साथ ही भारत ने 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाने का गौरव हासिल किया। फाइनल में शानदार पारी खेलने वाले विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
मांजरेकर के तीखे बोल
एक तरफ तो विराट कोहली को फाइनल में बेमिसाल पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला, वहीं दूसरी तरफ संजय मांजरेकर कोहली की उस पारी पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। मांजरेकर ने जब टीम इंडिया के लिए बधाई संदेश लिखा था तब उसमें भी विराट का नाम शामिल नहीं किया था जबकि टूर्नामेंट से पहले अपनी भारतीय टीम चुनते समय भी उन्होंने विराट को टीम में नहीं रखा था। आइए जानते हैं कि अब जब विराट हिट हो गए, तो इस पर मांजरेकर ने अपने बयान से कैसे चौंकाया है।
संजय मांजरेकर ने ये कहा
संजय मांजरेकर ने विराट के लिए कहा कि- वो पारी खेलते हुए विराट ने हार्दिक पांड्या जैसे विस्फोटक बल्लेबाज को सिर्फ दो गेंदें खेलने का अवसर दिया। तो मैं मानता हूं कि भारतीय बल्लेबाजी अच्छी थी लेकिन विराट कोहली ने ऐसी पारी खेली जिसने टीम इंडिया को मुश्किल कोने में पहुंचा दिया था। ये साबित भी हो गया था, इससे पहले कि अंत में हमारे गेंदबाजों ने आकर कमाल किया।
गेंदबाज को मैन ऑफ द मैच बनाता
मांजरेकर के मुताबिक भारत हारने की स्थिति में था। दक्षिण अफ्रीका के जीतने के 90 फीसदी आसार थे। मेरा प्लेयर ऑफ द मैच एक गेंदबाज होता क्योंकि उन्होंने ही हार के जबड़े से जीत निकालकर भारत को सौंपी। गौरतलब है कि विराट कोहली ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सम्मान के साथ संन्यास ले लिया है। वहीं अब मांजरेकर का उनके इस बयान को लेकर ट्रोल होना भी तय मान लीजिए।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका
क्रिकेट की दुनिया का सबसे अनलकी खिलाड़ी
Photos: हेलीकॉप्टर जैसी उड़ान भरता है ये परिंदा, महज 1 सेकंड में सैकड़ों बार फड़फड़ाता है पंख
2025 में बबीता मैम की ये बाते जरूर रखना ध्यान, सफलता होगी कदमों में
Stars Spotted Today: गर्लफ्रेंड सबा संग एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए ऋतिक, कैंसर के इलाज के बीच वायरल हुआ हिना का बार्बी लुक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited