संजू सैमसन ने IPL 2025 से पहले बड़ी कुर्बानी देने का किया ऐलान

Sanju Samson In IPL 2025: आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की टीम नीलामी के बाद और मजबूत करने की कोशिश की गई है। टीम को कुछ दिग्गजों का साथ छोड़ना पड़ा है, जबकि कुछ स्टार खिलाड़ियों की टीम में एंट्री हुई है। टूर्नामेंट 14 मार्च 2025 से शुरू होना है और इसको लेकर टीमों की रणनीति और अंदरूनी बदलाव की खबरें अभी से आना शुरू हो गई हैं। ताजा खबर राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी की तरफ से है। टीम के कप्तान व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने एक बड़ा ऐलान करके सबको चौंका दिया है।

01 / 07
Share

संजू का बड़ा फैसला

इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन अभी कुछ महीने दूर है लेकिन कुछ खिलाड़ी अभी से बड़े फैसले लेने लगे हैं। दिग्गज भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज व राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने ऐसा ही एक फैसला ले लिया है। क्या है उनका ये ऐलान, यहां जानते हैं।

02 / 07
Share

आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स

आईपीएल के पहले सीजन के चैम्पियन राजस्थान रॉयल्स ने मेगा ऑक्शन में जमकर पैसा खर्च किया था और कुछ ऐसे खिलाड़ी अपनी टीम में शामिल किए जो आने वाले दिनों में उनके खिताबी सूखे को खत्म कर सकते हैं।

03 / 07
Share

कौन होगा राजस्थान रॉयल्स का कप्तान

ये पहले ही साफ हो चुका है कि राजस्थान रॉयल्स के कप्तान पद में कोई बदलाव नहीं होगा। फ्रेंचाइजी ने संजू सैमसन को अपनी पहली प्राथमिकता के रूप में 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया था और वही टीम के कप्तान भी होंगे।

04 / 07
Share

संजू ने किया बड़ा खुलासा

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने एबी डी विलियर्स से एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि आईपीएल 2025 में वो कुछ ही समय विकेटकीपिंग करते नजर आएंगे। दरअसल, वो टीम के एक दूसरे साथी को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी सौंपने का मन बना चुके हैं।

05 / 07
Share

ध्रुव जुरेल करेंगे विकेटकीपिंग

संजू ने कहा- मुझे लगता है कि एक टेस्ट विकेटकीपर के रूप में ध्रुव जुरेल करियर के जिस मोड़ पर है, अब उसको आईपीएल में भी विकेटकीपिंग करनी चाहिए। मेरे और ध्रुव के बीच ये चर्चा भी हो चुकी है। मैंने उसको बता दिया है कि कुछ मैचों में वो भी कीपिंग की जिम्मेदारी ले।

06 / 07
Share

कुर्बानी लाएगी चुनौतियां

कप्तान संजू सैमसन ने एक जूनियर खिलाड़ी के करियर को देखते हुए विकेटकीपिंग जिम्मेदारी की कुर्बानी तो देने का फैसला ले लिया है, लेकिन वो खुद भी मानते हैं कि कप्तान के रूप में उन्होंने इससे पहले कभी फील्डिंग नहीं की है, जो चुनौतीपूर्ण होने वाला है।

07 / 07
Share

जुरेल कर चुके हैं टेस्ट में विकेटकीपिंग

गौरतलब है कि ध्रुव जुरेल को ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई थी और वो शानदार साबित हुए थे। पंत की वापसी के बाद ध्रुव से विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी वापस ले ली गई, लेकिन अब वो टीम के बैकअप कीपर तो हैं।