टी20 में इन कप्तानों के अंडर खेल चुके हैं संजू सैमसन, इनकी कप्तानी में खेले हैं सर्वाधिक मैच

IND vs BAN, Sanju Samson Century: बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन का तूफानी पारी देखने को मिला। संजू सैमसन ने पहली गेंद से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू की, जबकि तब वे मैदान पर रहे तब तक वे गेंद को पवेलियन में पहुंचाते रहे। आइए जानते हैं कि संजू सैमसन टी20 फॉर्मेट में किन कप्तानों के अंडर खेल चुके हैं।

01 / 05
Share

टीम इंडिया ने बांग्लादेश को दी शिकस्त

बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। टीम इंडिया ने तीन टी20 मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में बांग्लादेश को 133 रन से हराया।

02 / 05
Share

टीम इंडिया का सीरीज पर कब्जा

भारत और बांग्लादेश के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली गई। टीम इंडिया ने सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमाया। इससे पहले रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमाया था।

03 / 05
Share

236 की स्ट्राइक रेट रन बनाए संजू ने

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन का बांग्लादेश के खिलाफ जमकर बल्ला चला। उन्होंने 236.17 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए।

04 / 05
Share

शतक जड़ने में सफल रहे संजू

बांग्लादेश के खिलाफ संजू सैमसन ने तूफानी पारी खेली थी। उन्होंने कुल 47 गेंदों का सामना किया था और उन्होंने 111 रन बनाए थे। उन्होंने कुल 11 चौके और 8 छक्के जड़े थे।

05 / 05
Share

इनके कप्तानी में खेल चुके हैं संजू

2014 में डेब्यू करने वाले संजू सैमसन ने टी20 में कुल 33 मैच खेले हैं। इस दौरान वे जसप्रीत बुमराह, शिखर धवन, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेल चुके हैं।