टी20 में इन कप्तानों के अंडर खेल चुके हैं संजू सैमसन, इनकी कप्तानी में खेले हैं सर्वाधिक मैच
IND vs BAN, Sanju Samson Century: बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन का तूफानी पारी देखने को मिला। संजू सैमसन ने पहली गेंद से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू की, जबकि तब वे मैदान पर रहे तब तक वे गेंद को पवेलियन में पहुंचाते रहे। आइए जानते हैं कि संजू सैमसन टी20 फॉर्मेट में किन कप्तानों के अंडर खेल चुके हैं।
टीम इंडिया ने बांग्लादेश को दी शिकस्त
बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। टीम इंडिया ने तीन टी20 मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में बांग्लादेश को 133 रन से हराया।
टीम इंडिया का सीरीज पर कब्जा
भारत और बांग्लादेश के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली गई। टीम इंडिया ने सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमाया। इससे पहले रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमाया था।
236 की स्ट्राइक रेट रन बनाए संजू ने
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन का बांग्लादेश के खिलाफ जमकर बल्ला चला। उन्होंने 236.17 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए।
शतक जड़ने में सफल रहे संजू
बांग्लादेश के खिलाफ संजू सैमसन ने तूफानी पारी खेली थी। उन्होंने कुल 47 गेंदों का सामना किया था और उन्होंने 111 रन बनाए थे। उन्होंने कुल 11 चौके और 8 छक्के जड़े थे।
इनके कप्तानी में खेल चुके हैं संजू
2014 में डेब्यू करने वाले संजू सैमसन ने टी20 में कुल 33 मैच खेले हैं। इस दौरान वे जसप्रीत बुमराह, शिखर धवन, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेल चुके हैं।
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
शाहीन अफरीदी ने वो कर दिखाया जो कोई भारतीय नहीं कर पाया
तारक मेहता शो की इस अभिनेत्री ने घटा लिया अपना 17 किलो वजन, बदल गया पूरा हुलिया, जानिए कैसे हुआ ये करिश्मा
ये सूखा पत्ता बदल देगा आपकी किस्मत, रंक से राजा बनाने की रखता है ताकत, नौकरी-व्यापार में पलट देगा पासा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited