संजू सैमसन ने धुआंधार पारी से फिर खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा
Sanju Samson Century: एक तरफ जहां भारतीय क्रिकेट टीम का कोई भी प्रमुख बल्लेबाज बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में शतक नहीं जड़ पाया है वहीं दूसरी ओर टीम से बाहर किए गए संजू सैमसन ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम से दूर मैदान में अपनी बैटिंग से सभी का दिल जीत लिया है। उन्होंने चयनकर्ताओं को भी इशारा कर दिया है।
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं मिली जगह
संजू सैमसन को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए घोषित टीम में जगह नहीं दी गई है। उन्होंने अभी तक भारत के लिए एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है। हालांकि वे फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं।
2
दलीप ट्रॉफी में रिप्लेसमेंट के रुप में हुई एंट्री
संजू सैमसन पहले दलीप ट्रॉफी नहीं खेलने वाले थे उनका चयन नहीं किया गया था। हालांकि पहले राउंड से जैसे ही इशान किशन बाहर हुए तो उन्हें टीम में शामिल किया गया। लेकिन प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली।
दलीप ट्रॉफी में मचाया धमाल
संजू सैमसन ने दलीप ट्रॉफी के तीसरे राउंड में इंडिया बी के खिलाफ शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 94 गेंदों में शतक जड़ा। संजू के बल्लेबाज़ी की बात करें तो संजू शानदार ले में नज़र आये और टिक कर बल्लेबाज़ी की और अपने रचनात्मक शॉर्ट्स से फैंस को रोमांचित किया।
चौकों-छक्कों की लगाई झड़ी
संजू सैमसन की ये पारी काफी रोमांच से भरी हुई थी। उन्होंने इसमें 12 चौके और 3 लंबे छक्के जड़े और अपने फॉर्म का भी नजारा पेश किया।
बांग्लादेश टी20 टीम में हो सकती है एंट्री
इस धमाकेदार पारी ने चयनकर्ताओं का ध्यान जरूर खींचा होगा और संजू को उम्मीद होगी की उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में एंट्री मिलेगी।
रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन के बाद भी करुण नायर क्यों नहीं हुई टीम इंडिया में वापसी
Astro Tips for Exams: बोर्ड एग्जाम में मिलेंगे बढ़िया मार्क्स, लगेगा पढ़ाई में मन, देखिए परीक्षा के ज्योतिषीय उपाय
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम इंडिया स्क्वॉड की 5 बड़ी बातें
चैम्पियंस ट्रॉफी में ऐसी होगी टीम इंडिया की मजबूत प्लेइंग-11
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited