IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए नए रोल में नजर आएंगे संजू सैमसन

​Sanju Samson in IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मेगा ऑक्शन समाप्त हो गया है और सारी टीमों ने अपनी-अपनी प्लानिंग शुरू कर दी है। राजस्थान रॉयल्स ने कई खिलाड़ियों को खरीदा है और कई को रिटेन किया है। आईपीएल 2025 की तैयारियों के बीच राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने एक बड़ा ऐलान किया है और अगले सीजन में नई भूमिका का खुलासा किया है।


01 / 05
Share

नए रोल में नजर आएंगे सैमसन

संजू सैमसन ने एबी डी विलियर्स के यू ट्यूब चैनल पर खुलासा किया है कि वे आईपीएल 2025 में सारे मैचों में विकेटकीपिंग नहीं करने वाले हैं और फील्डर के रोल में नजर आएंगे।

02 / 05
Share

ध्रुव जुरेल करेंगे विकेटकीपिंग

जब ध्रुव जुरेल को 14 करोड़ में रिटेन किया गया था तो हर कोई हैरान था लेकिन अब संजू सैमसन ने ये खुलासा किया है कि जुरेल राजस्थान रॉयल्स के लिए विकेटकीपिंग करने वाले हैं।

03 / 05
Share

जुरेल को इसीलिए दी जाएगी विकेटकीपिंग

संजू सैमसन ने एबी डी विलियर्स के यू ट्यूब चैनल पर कहा कि "मैंने यह बात ऑन एयर नहीं कही है, लेकिन हमें लगता है कि ध्रुव जुरेल टेस्ट विकेटकीपर के तौर पर अपने करियर के इस पड़ाव पर हैं, उन्हें आईपीएल में भी विकेटकीपिंग करनी चाहिए। इस पर चर्चा हुई थी। मुझे लगता है कि हम विकेटकीपिंग के लिए दस्ताने साझा करेंगे। मैंने कभी फील्डर के तौर पर कप्तानी नहीं की है। यह चुनौतीपूर्ण हो सकता है। मैंने उनसे कहा है कि ध्रुव, मैं समझता हूं कि आप कहां से आ रहे हैं और मुझे लगता है कि टीम के लीडर के तौर पर आपको कुछ मैचों में विकेटकीपिंग भी करनी चाहिए।"

04 / 05
Share

संजू सैमसन का कैसा है विकेटकीपर के तौर पर रिकॉर्ड

संजू सैमसन ने राजस्थान रॉयल्स के लिए विकेटकीपिंग करते हुए कुल 80 डिस्मिसल किए हैं। जिसमें से 60 कैच शामिल हैं।

05 / 05
Share

आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स का स्क्वॉड

कप्तान संजू सैमसन, यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, संदीप शर्मा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, वानिंदु हसरंगा, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, नितीश राणा, युद्धवीर सिंह, फजलहक फारूकी, वैभव सूर्यवंशी, क्वेना मफाका, कुणाल राठौर, अशोक शर्मा, तुषार देशपांडे, शुभम दुबे।