संजू सैमसन ने बताया सूर्यकुमार यादव ने निभाया अपना कौन सा वादा
Sanju Samson on Suryakumar Yadav' Promise: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डरबन में 47 गेंदों में शतक जड़ने के बाद भारत की 61 रनों की जीत की नींव रखने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने खुलासा किया है कि कप्तान सूर्यकुमार यादव ने उन्हें अगले सात टी20 मैचों में पारी का आगाज करने के बारे में बताया है और नतीजे चाहे जो भी हों, वो उन्हें सपोर्ट करेंगे।
डरबन में जड़ा आतिशी शतक
किंग्समीड में सैमसन ने शानदार टाइमिंग और बेहतरीन शॉट्स का प्रदर्शन करते हुए 107 रन की पारी में 7 चौके और 10 छक्के लगाए और पुरुषों के टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में लगातार दो शतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज और कुल मिलाकर चौथे बल्लेबाज बन गए
सूर्या ने कहा तुम्हारे पास हैं सात मैच
सैमसन ने बताया, दलीप ट्रॉफी में खेलते समय सूर्या मेरे पास आए और कहा, 'आपके पास अगले सात मैच हैं। आप इन सात मैचों में ओपनिंग करेंगे और मैं आपका समर्थन करूंगा चाहे कुछ भी हो जाए।'
पहली बार करियर में मिली इतनी स्पष्टता
सैमसन ने आगे कहा, मेरे करियर में पहली बार मुझे इतनी स्पष्टता मिली, जिससे मुझे आत्मविश्वास मिला। टीम प्रबंधन पिछले कुछ मैचों के लिए स्पष्ट रहा है कि मैं ओपनिंग करूंगा।
ऐसा मिलती है सफलता
सैमसन ने अंत में कहा, अब मैं बस अपने देश के लिए किसी भी तरह से योगदान देने पर ध्यान केंद्रित करना चाहता हूं। इसमें मेरी बहुत कड़ी मेहनत शामिल है। सफलता असफलताओं और संदेहों के साथ आती है।
नौ-दस साल के इंतजार का है फल
संजू ने कहा, लोग कई सवाल पूछते हैं। आप खुद से कई सवाल पूछते हैं। इसलिए, अगर मुझे इस तरह का मैच मिल रहा है, तो मुझे लगता है कि यह इन 9-10 सालों के इंतजार के लायक है। मैं अब जो हो रहा है उससे बहुत खुश हूं।'
मुझे है अपनी शॉट मेकिंग की क्षमता पर भरोसा
उन्होंने टी20 में बल्लेबाजी करते समय अपने आक्रामक दृष्टिकोण के बारे में भी बताया। मुझे अपनी शॉट-मेकिंग क्षमता पर भरोसा है। मैं हर गेंद पर आक्रामक मानसिकता के साथ खेलता हूं। इस दृष्टिकोण के साथ, सफलता और असफलता दोनों की संभावना होती।'
टी20 में निरंतरता के बारे में नहीं सोचा
टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में मैंने कभी निरंतरता के बारे में नहीं सोचा, अगर कोई गेंद हिट करने लायक है, तो मेरे लिए उसका फायदा उठाना जरूरी है। टीम में, यहां तक कि हमारे कप्तान सूर्या (सूर्यकुमार यादव), गौतम भाई (गौतम गंभीर) और लक्ष्मण सर (वीवीएस लक्ष्मण) भी पहली पारी में ज्यादा से ज्यादा रन बनाने पर जोर देते हैं।'
नए साल में टीम इंडिया के प्रिंस की नई पारी
Jan 18, 2025
Astro Tips for Exams: बोर्ड एग्जाम में मिलेंगे बढ़िया मार्क्स, लगेगा पढ़ाई में मन, देखिए परीक्षा के ज्योतिषीय उपाय
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम इंडिया स्क्वॉड की 5 बड़ी बातें
चैम्पियंस ट्रॉफी में ऐसी होगी टीम इंडिया की मजबूत प्लेइंग-11
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
डायबिटीज के मरीज जरूर पिएं ये 5 तरह की हर्बल चाय, ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए नहीं पड़ेगी किसी दवा की जरूरत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited