संजू-तिलक की जोड़ी ने छोड़ी रिकॉर्ड बुक्स में छाप, बनाए 7 बड़े रिकॉर्ड

Sanju Samson Tilak Verma Record Partnership: अनुभवी संजू सैमसन और युवा तिलक वर्मा की जोड़ी ने शुक्रवार को जोहान्सबर्ग के वांडरर्स क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए सीरीज के चौथे और निर्णायक टी20 मुकाबले में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को 1 विकेट पर 283 रन के स्कोर तक पहुंचाया। दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए नाबाद 210 रन की नाबाद साझेदारी करते हुए रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। सैमसन 56 गेंद में 109 और तिलक वर्मा 47 गेंद में 120 रन बनाकर नाबाद रहे। आइए जानते हैं इन दोनों आतिशी बल्लेबाजों की जोड़ी ने कौन से टी20आई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए?

01 / 07
Share

विदेश में सबसे बड़ा स्कोर

तिलक वर्मा और संजू सैमसन की जोड़ी ने भारतीय टीम को 20 ओवर में 1 विकेट पर 283 रन तक पहुंचाया। यह भारतीय टीम का विदेशी सरजमीं पर अंतरराष्ट्रीय टी20 में सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले भारतीय टीम ने विदेश में खेले अंतरराष्ट्रीय टी20 में 244 रन एक मैच में विंडीज के खिलाफ फ्लोरिडा में बनाए थे।

02 / 07
Share

एक साल में तीन टी20आई शतक

संजू सैमसन ने जोहान्सबर्ग में अपने टी20 करियर का तीसरा शतक जड़ा जो कि साल 2024 में और पांच मैच के अंतराल में उनके बल्ले से निकला है। संजू एक साल में अंतरराष्ट्रीय टी20 में तीन शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले प्लेयर बन गए हैं।

03 / 07
Share

पहली बार एक T20I पारी में दो शतक

अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबले में एक पारी में दो शतक पहली बार लगे हैं। ये कारनामा संजू सैमसन और तिलक वर्मा की जोड़ी ने किया। सैमसन ने 109*(56) और तिलक वर्मा 120*(47) रन बनाकर नाबाद रहे।

04 / 07
Share

टी20आई में सबसे बड़ी साझेदारी

भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय टी20 में सबसे बड़ी साझेदारी का नया रिकॉर्ड तिलक वर्मा और संजू सैमसन की जोड़ी ने कायम कर दिया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 86 गेंद में नाबाद 210 रन की साझेदारी की। इससे पहले रोहित शर्मा और रिंकू सिंह की जोड़ी ने 190 रन जोड़े थे।

05 / 07
Share

एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के

अंतरराष्ट्रीय टी20 में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वांडरर्स में कायम कर दिया। भारतीय बल्लेबाजों ने कुल 23 छक्के अपनी पारी में जड़े। जिसमें से 10 तिलक वर्मा, 9 संजू सैमसन और 4 अभिषेक शर्मा ने जड़े।

06 / 07
Share

एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के

भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय टी20 की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के रिकॉर्ड की तिलक वर्मा ने बराबरी कर ली। रोहित शर्मा, संजू सैमसन और तिलक वर्मा 10-10 छक्के के साथ पहले पायदान पर साझा रूप से पहुंच गए हैं।

07 / 07
Share

लगातार शतक जड़ने वाले सबसे युवा प्लेयर

तिलक वर्मा अंतरराष्ट्रीय टी20 में लगातार दो शतक जड़ने वाले दुनिया के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। तिलक इस मुकाम पर पहुंचने वाले दुनिया के पांचवें प्लेयर हैं। उनसे पहले फ्रांस के गुस्ताव मेकॉन, दक्षिण अफ्रीका के रिली रूसो, इंग्लैड के फिल साल्ट, भारत के संजू सैमसन ने ये कारनाम किया था। भारत के दो बल्लेबाजों ने महज 5 मैच के अंतराल में इस स्पेशल क्लब में एंट्री कर ली है।