IPL 2025 में बटलर और चहल के बिना राजस्थान रॉयल्स के मैच विनर
Rajasthan Royals Match winner: आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स ने 20 खिलाड़ियों का स्क्वॉड बनाया है। इसके लिए टीम 119.70 करोड़ रुपये उसने खर्च किए। चहल और बटलर के जाने के बाद भी इस टीम में मैच विनर की कमी नहीं है।
राजस्थान के मैच विनर
आईपीएल 2025 में राजस्थान की टीम पर सबकी नजर होगी। इस टीम से 3 बड़े खिलाड़ी जा चुके हैं। लेकिन इसके बावजूद टीम में कुछ नए मैच विनर की एंट्री हुई है। आइए उन खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं।
रियान पराग
इस लिस्ट में युवा बल्लेबाज रियान पराग का नाम सबसे पहले है। मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज पराग ने पिछले सीजन शानदार काम किया था। इस बार भी टीम की सफलता उनकी बल्लेबाजी पर निर्भर करेगी।
वानिंदु हसरंगा
चहल की जगह इस टीम में श्रीलंका के मैच विनर गेंदबाज वानिंदु हसरंगा को शामिल किया गया है। हसरंगा पर चहल की कमी को पूरा करने की जिम्मेदारी होगी। इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह एक मैच विनर खिलाड़ी हैं।
जोफ्रा आर्चर
जोफ्रा आर्चर को शामिल कर राजस्थान ने एक शानदार दांव खेला है। अगर आर्चर पूरे सीजन उपलब्ध रहते हैं तो यह इस टीम के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं।
यशस्वी जायसवाल
यशस्वी जायसवाल एक चैंपियन बल्लेबाज हैं। वह पिछले कुछ साल से राजस्थान टीम की रीढ़ रहे हैं। ऐसे में एक बार फिर टीम उनकी ओर आशा भरी निगाह से देखेगी।
संजू सैमसन
राजस्थान संजू सैमसन के नेतृत्व में उतरेगी जिन्होंने बतौर बल्लेबाज हर बार अपना बेस्ट दिया है। इस बार भी टीम को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी।
सर्दियों में जमकर खा रहे हैं खजूर, बस न करें ये गलती, ज्यादा फायदे के चक्कर में सेहत को पहुंचा बैठेंगे नुकसान
फैटी लिवर के मरीजों के दुश्मन हैं ये 5 फूड्स, Liver में कर देते हैं टॉक्सिन्स की भरमार, डाइट सें करें तुरंत बाहर
कुंडली में इन ग्रह के मजबूत होने से मिलता है राजनीति में लाभ
Belts For Saree: साड़ी के साथ ऐसे स्टाइल करें बेल्ट, 100 रुपये में मिलेगा रेड कार्पेट लुक तो इंडो वेस्टर्न वाला फ्यूजन
Deepika Padukone रणवीर सिंह से पहले इन 7 हैंडसम हंक के पीछे थी दीवानी, बॉलीवुड में फेम मिलते ही एक को किया था किनारे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited