T20I में लगातार दो शतक जड़ने वाले चुनिंदा प्लेयर

Players to hit back to back Century in T20Is: भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार मैच की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में 60 गेंद में 107 रन की आतिशी पारी खेली। उनके शतक की बदौलत भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 202 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके बाद मेजबान टीम को 141 रन पर ढेर करके मैच 61 रन से अपने नाम कर लिया। सैमसन ने अंतरराष्ट्रीय टी20 में लगातार दूसरा शतक जड़ा और ऐसा करने वाले पहले भारतीय और दुनिया के चौथे प्लेयर बने। आइए जानते हैं किन देशों के किन प्लेयर्स ने कब जड़े अंतरराष्ट्रीय टी20 में लगातार दो शतक?

गुस्ताव मैकॉन ने किया था सबसे पहले डबल धमाल
01 / 05

गुस्ताव मैकॉन ने किया था सबसे पहले डबल धमाल

फ्रांस के लिए खेलने वाले बल्लेबाज गुस्ताव मैकॉन अंतरराष्ट्रीय टी20 में लगातार दो शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने थे। उन्होंने अपने करियर के दूसरे मुकाबले में स्विटजरलैंड के खिलाफ 109 और नॉर्वे के खिलाफ 101 रन की पारी खेलकर इतिहास रचा था। जुलाई 2022 में उन्बोंने ये उपलब्धि हासिल की थी।

रायली रूसो बने दूसरे प्लेयर
02 / 05

रायली रूसो बने दूसरे प्लेयर

दक्षिण अफ्रीका के रायली रूसो अंतरराष्ट्रीय टी20 में लगातार दो शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने थे। साल 2022 में रूसो ने ये कारनामा किया था।रूसो ने अक्तूबर 2022 में इंदौर में भारत के खिलाफ नाबाद 100 रन की पारी खेली थी। इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ सिडनी में 109 रन की पारी खेली थी।

फिल साल्ट बने तीसरे प्लेयर
03 / 05

फिल साल्ट बने तीसरे प्लेयर

इंग्लैंड के फिल साल्ट लगातार दो अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबलों में शतक जड़ने वाले दुनिया के तीसरे और इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी बने थे। रूसो ने साल 2023 में ये उपलब्धि हासिल की थी। फिल साल्ट ने दिसंबर 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ग्रेनेडा में नाबाद 109* और तोरोबा में 119 रन की शतकीय पारी लगातार दो मैच में खेली थी।और पढ़ें

स्पेशल क्लब में शामिल होने वाले तीसरे प्लेयर बने सैमसन
04 / 05

स्पेशल क्लब में शामिल होने वाले तीसरे प्लेयर बने सैमसन

संजू सैमसन लगातार दो मैच में शतक जड़ने वाले तीसरे प्लेयर बन गए थे। सैमसन ने बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद में 111 रन की पारी खेली थी और अब डरबन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 107 रन बनाए हैं।

सैमसन के पास है हैट्रिक पूरी करने का मौका
05 / 05

सैमसन के पास है हैट्रिक पूरी करने का मौका

शानदार फॉर्म में चल रहे संजू सैमसन के पास अंतरराष्ट्रीय टी20 में लगातार तीन शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बनने का शानदार मौका है। गकेबरहा में अगर सैमसन शतक जड़ने में सफल रहे तो वो अंतरराष्ट्रीय टी20 में नया इतिहास रच देंगे।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited