IPL की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारतीय
Indian Player hit most Sixes in an IPL Inning: इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया की सबसे लोकप्रिय लीग है जिसमें रनों की बारिश के दौरान जमकर चौके-छक्के लगते हैं। आज हम आपको लीग के 17 साल के इतिहास में उन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के जड़े हैं। आश्चर्यजनक रूप से इस सूची के टॉपर्स में लीग में रनों का अंबार लगाने वाले विराट कोहली, रोहित शर्मा और एमएस धोनी जैसे खिलाड़ियों के नाम नदारत हैं। आइए नजर डालते हैं किस भारतीय खिलाड़ी के नाम दर्ज है आईपीएल की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड?
मुरली विजय-11
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज मुरली विजय के नाम आईपीएल इतिहास में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारतीय के रूप में दर्ज है। मुरली विजय ने साल 2010 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चेन्नई में 56 गेंद में 127 रन की आतिशी पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 11 छक्के जड़े थे।
संजू सैमसन-10
राजस्थान रॉयल्स के मौजूदा कप्तान संजू सैमसन आईपीएल की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ियों में साझा रूप से दूसरे पायदान पर हैं। सैमसन ने साल 2018 में राजस्थान की ओर से खेलते हुए आरसीबी के खिलाफ 45 गेंद में 92 रन की पारी खेली है। इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 10 छक्के जड़े थे।
श्रेयस अय्यर-10
केकेआर के मौजूदा कप्तान श्रेयस अय्यर एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ियों में साझा रूप से दूसरे नंबर पर हैं। अय्यर ने साल 2018 में दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खेलते हुए केकेआर के खिलाफ 40 गेंद में 93 रन की आतिशी पारी के दौरान 10 छक्के जड़े थे।
शुभमन गिल-10
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल भी आईपीएल की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाजों में दूसरे पायदान पर हैं। गिल ने साल 2023 में गुजरात टाइटन्स की ओर से खेलते हुए मुंबई इंडियन्स के खिलाफ 60 गेंद में 129 रन की पारी के दौरान 7 चौके और 10 छक्के जड़े थे।
युवराज सिंह-9
टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज रहे युवराज सिंह आईपीएल की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ियों में साझा रूप से तीसरे स्थान पर हैं। युवराज ने साल 2014 में आरसीबी की ओर से खेलते हुए दिल्ली के खिलाफ बेंगलुरू में 29 गेंद में 68 रन की पारी में एक चौका और 9 छक्के जड़े थे।
ऋषभ पंत-9
भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आईपीएल की एक पारियों में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारतीय प्लेयर्स में साझा रूप से तीसरे नंबर पर हैं। पंत ने साल 2017 में दिल्ली के लिए खेलते हुए गुजरात लॉयंस के खिलाफ दिल्ली में 43 गेंद में 97 रन की पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 9 छक्के जड़े थे।और पढ़ें
इन प्लेयर्स ने भी जड़े हैं पारी में 9 छक्के
दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, इशान किशन, रॉबिन उथप्पा, रुतुराज गायकवाड़ और वेंकटेश अय्यर भी आईपीएल मुकाबले में एक पारी में 9 छक्के जड़ने का करनामा कर चुके हैं। ये सभी खिलाड़ी भी साझा रूप से तीसरे नंबर पर हैं।
डायबिटीज के मरीज जरूर पिएं ये 5 तरह की हर्बल चाय, ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए नहीं पड़ेगी किसी दवा की जरूरत
मिनी शिमला से लेकर समुद्र मंथन वाली पहाड़ी तक, घूमने-फिरने वालों के लिए जन्नत है बिहार
नींद के नशे में चूर देर रात पार्टी से ऐसे निकली अजय देवगन की लाडली, ऑरी के साथ सारी रातभर किया डांस
गुस्से में लाल-पीली होकर पार्टी से निकली सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर ने जल्दबाजी में कार में बैठाया
महिलाओं की प्रजनन क्षमता को बढ़ाने में कारगर साबित होते हैं ये 4 योगासन, बिना दिक्कत पूरा होगा मां बनने का सपना
गाजियाबाद से 40 श्रद्धालु पहुंचे संभल, 46 साल बाद खुले कार्तिकेय महादेव मंदिर के किए दर्शन
जेएसडब्ल्यू समूह की अपनी वाहन कंपनी बनाने की तैयारी, 1 अरब डॉलर का निवेश
MP Teacher Recruitment 2025: मध्य प्रदेश में हर सब्जेक्ट में होगी शिक्षकों की भर्तियां, 10758 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी
BYD Sealion 7 की बुकिंग Auto Expo 2025 में हुई शुरू, इस महीने लॉन्च होगी कार
Exclusive: लगातार सैफ से जुड़ी खबरों पर थी हमलावर की नजर, हेडफोन खरीदने गया था आरोपी...Saif Ali Khan केस की जांच में खुल रहे और राज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited