गजब का संयोग: तिलक, संजू और सूर्या की जर्सी नंबर का खुला राज
Jersey Number Coincidence: टीम इंडिया के 3 खिलाड़ियों के जर्सी नंबर को लेकर एक गजब का संयोग सामने आया है। मैच के बाद सूर्या, तिलक और सैमसन की बातचीत के दौरान इस राज से पर्दा उठाया गया।
सूर्या और तिलक की ऐतिहासिक साझेदारी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे और निर्णायक मुकाबले में तिलक वर्मा और संजू सैमसन के बीच 210 रन की ऐतिहासिक साझेदारी हुई। दोनों खिलाड़ी शतकीय पारी खेलकर नाबाद भी रहे।
पहली बार एक पारी में दो शतक
पहली बार किसी टी20 मैच की एक पारी में दो शतक बने। सैमसन ने 56 गेंदों में 109 जबकि तिलक वर्मा ने 47 गेंदों में नाबाद 120 रन की पारी खेली। मैच के बाद दोनों की जर्सी नंबर के बीच एक अनोखे कनेक्शन का भी पता चला।
जर्सी नंबर का अनोखा संयोग
मैच के बाद जब सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और संजू सैमसन आपस में बात कर रहे थे तो इस दौरान इन तीनों के जर्सी नंबर में अजब का कनेक्शन निकलकर सामने आया है। इसे संयोग ही कहेंगे की तीनों के जर्सी नंबर का जोड़ 9 होता है। इस तस्वीर में आप सैमसन (जर्सी नंबर 9), तिलक वर्मा (जर्सी नंबर 72) को देख सकते हैं।
तिलक और संजू के साथ सूर्या की जर्सी का कनेक्शन
इतना ही नहीं तिलक और संजू के अलावा सूर्या की जर्सी नंबर का जोड़ भी 9 ही है। सूर्या की जर्सी का नंबर 63 है जिसका जोड़ 9 होता है।
रोहित के जर्सी का नंबर
टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके रोहित शर्मा के जर्सी का नंबर 45 है जिसे आपस में जोड़ा जाए तो वह 9 होता है। इसतरह मुंबई इंडियंस के 3 खिलाड़ियों के जर्सी नंबर का जोड़ 9 होता है। ऐसा संयोग बहुत कम देखने को मिलता है।
Bigg Boss 18 में शातिर दिमाग चला रहे इन सितारों का पढ़ाई में था ऐसा हाल, एक ने तो 10वीं में छोड़ दिया था स्कूल
RCB के नए कप्तान की रेस में ये तीन खिलाड़ी, लिस्ट में एक चैम्पियन खिलाड़ी
तगड़े शरीर के लिए खायें पहलवानों के प्रदेश की ये रोटी, कुछ दिनों में ही फौलादी होगी बॉडी, बनेंगे डौले
आखिर क्यों पैसा बहाकर मालदीव ही जाते हैं बॉलीवुड स्टार्स, 99% लोगों को नहीं होगा पता
प्रेगनेंसी के आखिरी माह में जरूर खाएं ये चीजें, जच्चा-बच्चा दोनों को हेल्दी रहने की मिलेगी पूरी गारंटी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited