बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आगाज से पहले टीम इंडिया के खेमे से आई बुरी खबर
Sarfaraz Khan Injury Update: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर को पर्थ में होने जा रहा है। 32 साल लंबे अंतराल के बाद दोनों टीमों के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। लेकिन सीरीज के आगाज से पहले ही भारतीय टीम के खिलाड़ियों के चोटिल होने का सिलसिला शुरू हो गया है। पिछले दौरे पर टीम इंडिया चोटों से लगातार प्रभावित रही थी बावजूद इसके सीरीज में 2-1 के अंतर से जीत दर्ज करने में सफल हुई थी। पर्थ में सीरीज के पहले टेस्ट मैच के आगाज से पहले टीम इंडिया के खेमे से एक अहम खिलाड़ी के चोटिल होने की खबर आई है।
सरफराज खान हुए अभ्यास के दौरान चोटिल
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैच की घरेलू टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में शतक जड़ने वाले सरफराज खान पर्थ टेस्ट से पहले अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए हैं।
कोहनी में लगी है चोट
वाका में अभ्यास के दौरान सरफराज खान की कोहनी में चोट लगी है। हालांकि चोट ज्यादा गंभीर नहीं थी और स्कैन कराने की जरूरत नहीं पड़ी।
दाहिना हाथ पकड़े दिखे
फॉक्स क्रिकेट की रिपोर्ट के मुताबिक वाका में नेट्स में अभ्यास के बाद बाहर निकलते दिखे सरफराज अपना दाहिना हाथ पकड़े हुए थे। चोट की वजह से वह कुछ असहज नजर आए।
पर्थ टेस्ट में मिल सकता है मौका
कप्तान रोहित शर्मा के पर्थ टेस्ट में नहीं खेल पाने की वजह से केएल राहुल को बतौर ओपनर एकादश में शामिल किया जा सकता है। ऐसे में सरफराज खान को मध्यक्रम में जगह मिल सकती है।
ध्रुव जुरेल से मिलेगी चुनौती
सरफराज खान को एकादश में जगह बनाने के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल से चुनौती मिल सकती है। जुरेल ने इंडिया ए के लिए ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दो अनाधिकारिक टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करके पर्थ टेस्ट के लिए बतौर बल्लेबाज अपना दावा पेश किया है।
टेस्ट में अबतक नहीं मचा पाए हैं धमाल
घरेलू क्रिकेट में रनों का पहाड़ खड़ा करने वाले सरफराज ने इस साल फरवरी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने के बाद से अबतक खेले छह मैच में 37.10 की औसत से 371 रन बनाए हैं। बेंगलुरू में न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक के अलावा सरफराज सीरीज की अन्य पांच पारियों में केवल 21 रन बना सके। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की तेज उछाल वाली पिचों पर वो क्या कारनामा करते हैं ये देखने की बात होगी।
बर्फबारी ने बिखेरा कश्मीर में जादू, ठंड से कांप जाएगा आपका रोम-रोम
डॉ. विकास दिव्यकीर्ति को पढ़ाई में टक्कर देती हैं UPSC की तैयारी कराने वाली IAS तनु जैन
घर के मुख्य द्वार पर ये चीजें देखते ही उल्टे पैर वापस लौट जाती हैं मां लक्ष्मी
ऑस्ट्रेलिया में फुल मस्ती में टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी, देखें फोटो
पाकिस्तान के स्कूलों में अंग्रेजी कैसे पढ़ाई जाती है, जानकर हिल जाएगा माथा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited