2024 में डेब्यू करने वाले पांच टेस्ट बल्लेबाज, एक ने तो खेली बड़ी पारी
Top Five Indian Cricketers: साल 2024 का अंत होने जा रहा है। यह साल भारतीय क्रिकेटरों के लिए काफी खास रहा। इस साल भारतीय टीम ने कई टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले तक पहुंचे और टी20 वर्ल्ड कप के खिताबी पर कब्जा जमाया। इसके साथ ही इस साल टीम इंडिया को कई युवा खिलाड़ी भी मिले, जो विपक्षी टीम के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी और घातक गेंदबाजी करने में सफल रहे। आइए जानते हैं कि इस साल पांच टॉप-5 डेब्यूटांट खिलाड़ियों के बारे में।
सफराज खान
सरफराज खान को इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम में शामिल किया गया। उन्होंने अपने 6 टेस्ट मैचों में 371 रन बनाए। उन्होंने एक शतक के साथ 3 अर्धशतकीय पारी खेली।
ध्रुव जुरेल
इंग्लैंड के खिलाफ ध्रुव जुरेल को भारत के लिए पहली बार टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला। उन्होंने अपने 4 मैचों में कुल 202 रन बनाए हैं। जुरेल ने एक अर्धशतकीय पारी भी खेली थी। इसके अलावा उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 मैच में डेब्यू किया।
रजत पाटीदार
आईपीएल स्टार बल्लेबाज रजत पाटीदार ने इस साल टेस्ट फॉर्मेट में डेब्यू किया। उन्होंने 3 मैचों में कुल 63 रन बनाए। उनका हाईएस्ट स्कोर 32 रन रहा था।
आकाश दीप
इंग्लैंड के खिलाफ आकाश दीप ने डेब्यू किया था। उन्होंने 6 टेस्ट मैचों में 3.57 की इकोनॉमी से 11 विकेट चटका चुके हैं।
303
बेडरूम में भूलकर भी ना रखें ये चीजें, जीवनसाथी से बढ़ सकता है तनाव
BTech कंप्यूटर साइंस के लिए यूपी का बेस्ट कॉलेज, Google में प्लेसमेंट के लिए मशहूर
टेस्ट क्रिकेट में क्या होता है Follow-on नियम
55 साल की भाग्यश्री ने बताया सिक्स पैक बनाने की बेस्ट एक्सरसाइज, बैली फैट की हो जाएगी महीनेभर में छुट्टी
Fashion Fight: रणबीर की बड़ी दीदी ने एक झटके में चुरा डाला कपूर बहू आलिया का वेडिंग लुक? एक जैसी साड़ी में ननद-भाभी के हुए चर्चे, अंतर बताना मुश्किल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited