2024 में डेब्यू करने वाले पांच टेस्ट बल्लेबाज, एक ने तो खेली बड़ी पारी

Top Five Indian Cricketers: साल 2024 का अंत होने जा रहा है। यह साल भारतीय क्रिकेटरों के लिए काफी खास रहा। इस साल भारतीय टीम ने कई टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले तक पहुंचे और टी20 वर्ल्ड कप के खिताबी पर कब्जा जमाया। इसके साथ ही इस साल टीम इंडिया को कई युवा खिलाड़ी भी मिले, जो विपक्षी टीम के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी और घातक गेंदबाजी करने में सफल रहे। आइए जानते हैं कि इस साल पांच टॉप-5 डेब्यूटांट खिलाड़ियों के बारे में।

01 / 05
Share

सफराज खान

सरफराज खान को इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम में शामिल किया गया। उन्होंने अपने 6 टेस्ट मैचों में 371 रन बनाए। उन्होंने एक शतक के साथ 3 अर्धशतकीय पारी खेली।

02 / 05
Share

ध्रुव जुरेल

इंग्लैंड के खिलाफ ध्रुव जुरेल को भारत के लिए पहली बार टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला। उन्होंने अपने 4 मैचों में कुल 202 रन बनाए हैं। जुरेल ने एक अर्धशतकीय पारी भी खेली थी। इसके अलावा उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 मैच में डेब्यू किया।

03 / 05
Share

रजत पाटीदार

आईपीएल स्टार बल्लेबाज रजत पाटीदार ने इस साल टेस्ट फॉर्मेट में डेब्यू किया। उन्होंने 3 मैचों में कुल 63 रन बनाए। उनका हाईएस्ट स्कोर 32 रन रहा था।

04 / 05
Share

आकाश दीप

इंग्लैंड के खिलाफ आकाश दीप ने डेब्यू किया था। उन्होंने 6 टेस्ट मैचों में 3.57 की इकोनॉमी से 11 विकेट चटका चुके हैं।

05 / 05
Share

303