हसीनाओं का दिल दुखाने में माहिर हैं शाहरुख की केकेआर

कोलकाता नाईट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर तीसरी बार आईपीए ट्रॉफी जीत ली। इसे संयोग ही कहा जाए कि केकेआर की 3 में से दो ट्रॉफी ऐसी टीम को हराकर आई है जिसकी ऑनर महिला है या यूं कहें कि केकेआर को हसीनाओं का दिल दुखाने में महारथ हासिल है।

01 / 05
Share

IPL 2024 की चैंपियन बनी कोलकाता

कोलकाता नाईट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर आईपीएल 2024 की ट्रॉफी जीत ली। केकेआर तीसरी बार आईपीएल चैंपियन बनी है जिसमें से दो बार उसने ऐसी टीम को हराया है जिसकी ऑनर कोई महिला हो।

02 / 05
Share

शाहरुख की खान की टीम ने तोड़ा काव्या का दिल

शाहरुख खान की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद की ऑनर काव्या मारन का दिल तोड़ दिया। हार के बाद काव्या खुद के इमोशन को कंट्रोल नहीं कर पाई और रोते हुए उनका वीडियो वायरल हो गया।

03 / 05
Share

हसिनाओं का दिल तोड़ने में माहिर केकेआर

शाहरुख की टीम हसिनाओं का दिल तोड़ने में माहिर है। इसे संयोग ही कहें कि केकेआर की 3 में से दो आईपीएल ट्रॉफी ऐसी टीम के खिलाफ आई है जिसकी ऑनर महिला है। आपको बता दें कि हैदराबाद टीम की ऑनर काव्या मारन हैं।

04 / 05
Share

केकेआर ने पहली बार नहीं किया ऐसा

इससे पहले साल 2014 में जब केकेआर दूसरी बार चैंपियन बनी थी तो उसने फाइनल मुकाबले में पंजाब किंग्स को पटखनी दी थी। इस मुकाबले को केकेआर ने गौतम गंभीर की कप्तानी में 3 विकेट से जीती थी।

05 / 05
Share

पंजाब किंग्स की ऑनर थी प्रीति जिंटा

साल 2014 में केकेआर ने पंजाब को हराया था जिसकी ऑनर प्रीति जिंटा थी। अब केकेआर ने हैदराबाद का हराया है जिसकी ऑनर काव्या मारन हैं। 3 में से दो ट्रॉफी केकेआर की टीम ने ऐसी टीम को हराकर जीती है जिसकी कमान महिला के हाथ में है।