पाकिस्तान के बाद भारत आएगी बांग्लादेश, इन खिलाड़ियों से रहना होगा सावधान

पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट जीतकर इतिहास रचने वाली बांग्लादेश की टीम इस दौरे के बाद भारत आएगी। भारत दौरे पर बांग्लादेश दो मैच की टेस्ट सीरीज के अलावा 3 मैच की टी20 सीरीज भी खेलेगी। यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत खेली जाएगी और बांग्लादेश की टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है। ऐसे में टीम इंडिया को इन 5 खिलाड़ियों से सावधान रहने की जरूरत है।

टीम इंडिया के लिए खतरा हैं ये खिलाड़ी
01 / 07

टीम इंडिया के लिए खतरा हैं ये खिलाड़ी

बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान दौरे के बाद भारत का दौरा करेगी। इस दौरे पर वह 2 मैच की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इस सीरीज में भारत को अगर जीत दर्ज करनी है और उलटफेर का शिकार होने से बचना है तो बांग्लादेश के इन 5 खिलाड़ियों से रहना होगा सावधान।

19 सितंबर से शुरू होगी सीरीज
02 / 07

19 सितंबर से शुरू होगी सीरीज

भारत-बांग्लादेश के बीच 2 मैच की टेस्ट सीरीज 19 सितंबर से शुरू होगी। पहला मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा।

लिटन दास
03 / 07

लिटन दास

लिटन दास पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में टीम इंडिया को इस मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज से सावधान रहना होगा। लिटन 2 मैच की 2 पारी में 194 रन बना चुके हैं।

मेहदी हसन मिराज
04 / 07

मेहदी हसन मिराज

ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं। पाकिस्तान दौरे पर मिराज बैट और गेंद दोनों से धमाल मचा रहे हैं। बल्लेबाजी में 155 रन बनाने वाले मिराज ने गेंदबाजी में सर्वाधिक 10 विकेट चटकाए हैं।

हसन महमूद
05 / 07

हसन महमूद

गेंदबाजी में हसन महमूद ने शानदार काम किया। 2 मैच में महमूद ने पाकिस्तान के खिलाफ 8 विकेट चटकाए। भारत दौरे पर महमूद धमाल कर सकते हैं।

शाकिब अल हसन
06 / 07

शाकिब अल हसन

बांग्लादेश के सबसे अनुभवी खिलाड़ी शाकिब अल हसन तो शुरुआत से ही टीम इंडिया के लिए खतरा रहे हैं। चेन्नई की पिच पर शाकिब से टीम इंडिया को सबसे ज्यादा खतरा है। पाकिस्तान दौरे पर शाकिब 5 विकेट चटका चुके हैं।

मुशफिकु रहीम
07 / 07

मुशफिकु रहीम

मुशफिकुर रहीम ने अकेले अपने दम पर बांग्लादेश को पाकिस्तान के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की थी। रहीम ने 2 मैच में 194 रन बनाए थे।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited