पाकिस्तान के बाद भारत आएगी बांग्लादेश, इन खिलाड़ियों से रहना होगा सावधान

पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट जीतकर इतिहास रचने वाली बांग्लादेश की टीम इस दौरे के बाद भारत आएगी। भारत दौरे पर बांग्लादेश दो मैच की टेस्ट सीरीज के अलावा 3 मैच की टी20 सीरीज भी खेलेगी। यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत खेली जाएगी और बांग्लादेश की टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है। ऐसे में टीम इंडिया को इन 5 खिलाड़ियों से सावधान रहने की जरूरत है।

01 / 07
Share

टीम इंडिया के लिए खतरा हैं ये खिलाड़ी

बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान दौरे के बाद भारत का दौरा करेगी। इस दौरे पर वह 2 मैच की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इस सीरीज में भारत को अगर जीत दर्ज करनी है और उलटफेर का शिकार होने से बचना है तो बांग्लादेश के इन 5 खिलाड़ियों से रहना होगा सावधान।

02 / 07
Share

19 सितंबर से शुरू होगी सीरीज

भारत-बांग्लादेश के बीच 2 मैच की टेस्ट सीरीज 19 सितंबर से शुरू होगी। पहला मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा।

03 / 07
Share

लिटन दास

लिटन दास पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में टीम इंडिया को इस मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज से सावधान रहना होगा। लिटन 2 मैच की 2 पारी में 194 रन बना चुके हैं।

04 / 07
Share

मेहदी हसन मिराज

ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं। पाकिस्तान दौरे पर मिराज बैट और गेंद दोनों से धमाल मचा रहे हैं। बल्लेबाजी में 155 रन बनाने वाले मिराज ने गेंदबाजी में सर्वाधिक 10 विकेट चटकाए हैं।

05 / 07
Share

हसन महमूद

गेंदबाजी में हसन महमूद ने शानदार काम किया। 2 मैच में महमूद ने पाकिस्तान के खिलाफ 8 विकेट चटकाए। भारत दौरे पर महमूद धमाल कर सकते हैं।

06 / 07
Share

शाकिब अल हसन

बांग्लादेश के सबसे अनुभवी खिलाड़ी शाकिब अल हसन तो शुरुआत से ही टीम इंडिया के लिए खतरा रहे हैं। चेन्नई की पिच पर शाकिब से टीम इंडिया को सबसे ज्यादा खतरा है। पाकिस्तान दौरे पर शाकिब 5 विकेट चटका चुके हैं।

07 / 07
Share

मुशफिकु रहीम

मुशफिकुर रहीम ने अकेले अपने दम पर बांग्लादेश को पाकिस्तान के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की थी। रहीम ने 2 मैच में 194 रन बनाए थे।