IPL 2025 में लखनऊ की प्लेइंग 11 में होगा बड़ा बदलाव, शानदार खिलाड़ी की होगी एंट्री
LSG Playing XI vs SRH In IPL 2025 Match: लखनऊ सुपर जायंट्स को आईपीएल 2025 के अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। एक समय बेहतरीन स्थिति में नजर आ रही है लखनऊ की टीम को उस मैच में दिल्ली ने अंतिम ओवरों में झटका दिया और 1 विकेट से मैच जीतकर चल दिए। एलएसजी टीम को उस हार से करारा झटका लगा और अब टीम में बदलाव की जरूरत महसूस होने लगी है। उनका अगला मुकाबला गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद जैसी शानदार टीम से होना है, वो भी हैदराबाद के होम ग्राउंड पर। ऐसे में लखनऊ को अपनी प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव करने ही होंगे। क्या होंगे ये बदलाव यहां जानेंगे हम।

लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग 11
आईपीएल 2025 के पहले ही मैच में निराशाजनक हार के बाद लखनऊ टूर्नामेंट में वापसी के लिए बेताब होगी और ऐसे में वे अपनी कमजोरियों को भांपते हुए प्लेइंग-11 में जरूरी बदलाव करेंगे। कुछ ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक हैदराबाद के खिलाफ मैच में लखनऊ की टीम में जो बदलाव होंगे उनके बारे में यहां आपको हम बताने जा रहे हैं।

हैदराबाद के खिलाफ लखनऊ के ओपनर्स
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स एडेन मार्करम और मिचेल मार्श (इम्पैक्ट प्लेयर) की ओपनिंग जोड़ी के साथ ही उतरेंगे। मार्श ने पिछले मैच में 36 गेंदों में 72 रनों की पारी खेली थी।

नंबर.3 और नंबर.4 के बल्लेबाज
लखनऊ के बैटिंग ऑर्डर के शीर्ष क्रम के तीसरे नंबर पर उनके स्टार कैरेबियाई बल्लेबाज निकोलस पूरन बरकरार रहेंगे जिन्होंने पिछले मैच में 30 गेंदों पर 75 रनों की शानदार पारी खेली थी। वहीं चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आएंगे कप्तान ऋषभ पंत जिनको लय में वापसी करनी होगी, पिछले मैच में वो शून्य पर आउट हो गए थे।

पांचवें और छठे नंबर पर कौन धुरंधर
हैदराबाद के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग 11 में पांचवें नंबर पर दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज डेविड मिलर बरकरार रहेंगे। जबकि आयुष बडोनी छठे नंबर पर खेलते नजर आएंगे।

सातवें और आठवें नंबर पर कौन
सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर जो बेशक पिछले मैच में शून्य पर आउट हुए लेकिन उन्होंने दो शुरुआती विकेट झटके थे, वो टीम के अहम पेसर होंगे। वहीं, आठवें नंबर पर ऑलराउंडर शाहबाज नदीम मैदान पर होंगे जिनका पिछले मैच में सही तरह से उपयोग नहीं किया गया।

गेंदबाजों में होगा बड़ा बदलाव
नौवें, दसवें और 11वें नंबर के खिलाड़ी के रूप में टीम में तीन गेंदबाज मौजूद हैं रवि बिश्नोई, दिग्वेश राठी और प्रिंस यादव। मार्श पिछले मैच में इम्पैक्ट प्लेयर थे और गेंदबाजी में उनकी जगह स्पिनर एम सिद्धार्थ उतरे थे। ऐसे में हैदराबाद की तेज गेंदबाजी पिच को देखते हुए राठी, बिश्नोई और सिद्धार्थ में से एक स्पिनर बाहर होगा और उसकी जगह वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शमार जोसेफ की एंट्री तय है।

लखनऊ की IPL 2025 में पूरी टीम
ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड मिलर, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, मिशेल मार्श, अवेश खान, मयंक यादव, मोहसिन खान, रवि बिस्नोई, अब्दुल समद, आर्यन जुयाल, शमार जोसेफ, प्रिंस यादव, युवराज चौधरी, राजवर्धन हैंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, मैथ्यू ब्रीट्जके, एम सिद्धार्थ और दिग्वेश सिंह, आकाश दीप, हिम्मत सिंह, शाहबाज अहमद और आकाश सिंह।

ना ओर ना छोर दूर-दूर तक नजर आता है सिर्फ पानी ही पानी, ये है भारत की सबसे चौड़ी नदी

अपनी इस बेजोड़ मिसाइल LR-LACM को ग्रीस को दे सकता है भारत, तुर्किये में मची खलबली

Beautiful Bridal Hairstyles: शादी से पहले ही लड़कियां पसंद कर लें अपना हेयर स्टाइल, दुल्हन के ब्राइडल लुक में लगेगा चार चांद

शनिवार के ये खास उपाय शनि ग्रह को कर देंगे मजबूत, नहीं सताएगा साढ़ेसाती का डर

दिव्या भारती की अधूरी फिल्मों से चमकी बॉलीवुड की इन हसीनाओं की किस्मत, रातों-रात बन गई सुपरस्टार

Battle of Galwan Announcement: रंगों में दौड़ता देशभक्ति का खून, आँखों में मर-मिटने का जज्बा सलमान खान ने रिलीज किया पहला लुक

Neeraj Chopra Classic Live Streaming: कब और कहां देखें नीरज चोपड़ा का लाइव एक्शन

Sawan 2025: सावन से पहले जानें बैद्यनाथ धाम के कामना लिंग की कहानी, माना जाता है शिव-शक्ति का मिलन स्थल

सैफ अली खान को झटका! पैतृक संपत्ति को 'शत्रु संपत्ति' घोषित करने के कदम के खिलाफ याचिका खारिज

दलाई लामा के उत्तराधिकारी वाले रिजिजू के बयान पर बौखलाया चीन, द्विपक्षीय रिश्ते की देने लगा दुहाई
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited