किसी ने सोचा भी नहीं था, शेन वॉर्न की 11 साल पुरानी भविष्यवाणी सच साबित हुई

Shane Warne Prediction: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के स्वर्गीय महान पूर्व लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने जब दुनिया छोड़ी तो सब हैरान रह गए थे। एक जबरदस्त पर्सनैलिटी वाला क्रिकेटर जिसने अपने करियर के दौरान कई ऐतिहासिक कमाल किए और रिकॉर्ड बनाए, वहीं करियर के बाद भी वो लगातार सुर्खियों में बने रहते थे। शेन वॉर्न अपनी बेबाकी के लिए भी जाने जाते थे और कई मौकों पर उन्होंने युवा क्रिकेटरों को प्रोत्साहित करने का काम भी किया। जबकि एक क्रिकेटर को लेकर तो उन्होंने 11 साल पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी और उनका वो दावा सच भी साबित हुआ है।

वॉर्न का दावा सच हुआ
01 / 07

वॉर्न का दावा सच हुआ

पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न की याद फैंस को खूब सताती है, लेकिन अब भी उनके बयान चर्चा का विषय हैं और कुछ दावे तो सच भी साबित होते दिख रहे हैं। हम यहां एक ऐसे क्रिकेटर की बात आपको बताने वाले हैं जिसको लेकर वॉर्न ने सालों पहले सब कुछ बता दिया था।

महान शेन वॉर्न
02 / 07

महान शेन वॉर्न

ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में शुमार रहे स्वर्गीय शेन वॉर्न ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 1001 विकेट चटकाए। इस मामले में वो सिर्फ श्रीलंका के पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीथरन (1347 विकेट) से पीछे रहे। जबकि बाएं हाथ के गेंदबाजों में शीर्ष स्थान पर रहे।

अपनी बेबाकी के लिए मशहूर
03 / 07

अपनी बेबाकी के लिए मशहूर

शेन वॉर्न अपनी बेबाकी के लिए भी जाने जाते थे। फिर चाहे वो मैदान पर हो या फिर मैदान से बाहर। कई बार इस वजह से वो विवादों में भी रहे लेकिन उनके फैंस की संख्या फिर भी कम नहीं हुई।

11 साल पहले की भविष्यवाणी
04 / 07

11 साल पहले की भविष्यवाणी

महान वॉर्न ने तकरीबन 11 साल पहले साल 2014 में एक ऐसी भविष्यवाणी की थी जो आज चर्चा का विषय बनी हुई है। शेन वॉर्न ने ये भविष्यवाणी एक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर के भविष्य को लेकर की थी जो आज सटीक साबित होती नजर आ रही है। आइए जानते हैं उनका वो बयान और कौन था वो क्रिकेटर।

पैट कमिंस को लेकर किया था दावा
05 / 07

पैट कमिंस को लेकर किया था दावा

दरअसल 2014 में जब मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस एक युवा क्रिकेटर के रूप में खेल रहे थे तब शेन वॉर्न ने एक सोशल मीडिया पोस्ट करके लिखा था कि ये खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के भविष्य का स्टार बनेगा। हमें उसके साथ संयम बरतना होगा और उसे फिट रहना होगा।

2011 में कही थी उससे भी बड़ी बात
06 / 07

2011 में कही थी उससे भी बड़ी बात

यही नहीं, वॉर्न ने 2014 से पहले साल 2011 में भी जब पैट कमिंस को पहली बार न्यू साउथ वेल्स क्रिकेट टीम के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलते देखा था, तभी सोशल मीडिया पोस्ट करके लिख दिया था कि- वो कितना शानदार है। बहुत शानदार भविष्य। वो टेस्ट टीम के बॉलिंग अटैक का लीडर बन सकता है।

दोनों बातें सच साबित हुईं
07 / 07

दोनों बातें सच साबित हुईं

आज इतने साल बाद पैट कमिंस ना सिर्फ ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के बॉलिंग अटैक के लीडर हैं, बल्कि वो टीम के कप्तान भी हैं। वो ऑस्ट्रेलियाई टीम के सबसे बड़े स्टार भी बन चुके हैं और अपनी अगुवाई में टीम को विश्व कप और टेस्ट चैम्पियनशिप भी जिता चुके हैं। यानी वॉर्न की सभी भविष्यवाणियां सटीक साबित हुईं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited