चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले प्लेयर

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की 8 साल लंबे अंतराल के बाद वापसी हो रही है। पाकिस्तान की मेजबानी में इसका अगले साल आयोजन होना है। पाकिस्तान की टीम ही टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैंपियन है। 2017 में टीम इंडिया को फाइनल में मात देकर पाकिस्तान ने खिताबी जीत हासिल की थी। उसके बाद टूर्नामेंट का आयोजन बंद कर दिया गया लेकिन एक बार फिर इसकी वापसी हो रही है। ऐसे में हम आपको इस आईसीसी टूर्नामेंट से जुड़े फैक्ट और रोचक रिकॉर्ड्स से रूबरू करा रहे हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको बता रहे हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी में कौन से बल्लेबाज सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट हुए हैं।

01 / 05
Share

शेन वॉटसन

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और धाकड़ ऑलराउंडर रहे शेन वॉटसन के नाम चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने का रिक़ॉर्ड दर्ज है। वॉटसन ने चैंपियंस ट्रॉफी में खेले 17 मैच की 15 पारियें में चार बार शून्य पर आउट हुए। उनके नाम टूर्नामेंट में 453 रन भी 2 शतक और 2 अर्धशतक दर्ज हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 136* रन रहा है।

02 / 05
Share

नाथन एस्टल

न्यूजीलैंड के पूर्व आतिशी बल्लेबाज नाथन एस्टल चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले प्लेयर्स में दूसरे स्थान पर हैं। एस्टल ने चैंपियंस ट्रॉफी में खेले 13 मैच की 13 पारियों में 28.66 औसत से 344 रन रन बनाए और 3 बार अपना खाता नहीं खोल पाए।

03 / 05
Share

हबीबुल बशर

बांग्लादेश के पूर्व कप्तान हबीबुल बशर चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ियों में दूसरे पायदान पर शुमार हैं। बशर ने चैंपियंस ट्रॉफी में 5 मैच खेले और 3 बार अपना खाता नहीं खोल पाए। उन्होंने टूर्नामेंट में 9.60 के औसत से 48 रन बनाए।

04 / 05
Share

सनथ जयसूर्या

श्रीलंका के पूर्व कप्तान और आतिशी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या का नाम चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में सबसे ज्यादा बार खाता खोलने में नाकाम रहे बल्लेबाजो में दर्ज है। जयसूर्या ने 1998 से 2009 तक चैंपियंस ट्रॉफी में 20 मैच खेले और इस दौरान 3 बार खाता नहीं खोल पाए। हालांकि उन्होंने इसी दौरान 29.77 के औसत से 536 रन भी बनाए। जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है। नाबाद 102* उनकी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।

05 / 05
Share

शोएब मलिक

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर शोएब मलिक का नाम भी चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाजों की सूची में दर्ज है। शोएब मलिक ने 2002 से 2017 तक खेले 20 मैच की 18 पारियों में 380 रन 23.75 के औसत से बनाए और तीन बार अपना खाता खोलने में नाकाम रहे।

लेटेस्ट न्यूज

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फुल स्क्वाड, RCB Players List: आईपीएल 2025 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ऐसी ही पूरी टीम

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025, चेन्नई सुपर किंग्स फुल स्क्वाड, CSK Players List: 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का स्क्वॉड, यहां देखिए प्लेयर्स की पूरी लिस्ट

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025,पंजाब किंग्स फुल स्क्वाड, PBKS Players List: नीलामी में सबसे मोटे पर्स के साथ उतरी पंजाब किंग्स की ऐसी है नई टीम

Impact of startup ecosystem: स्टार्टअप इकोसिस्टम का असर, ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स और डब्ल्यूआईपीओ में बढ़ रहा भारत का कद

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025, राजस्थान रॉयल्स फुल स्क्वाड, RR Players List: आईपीएल की पहली चैंपियन राजस्थान रॉयल्स की ऐसी है पूरी टीम