कौन हैं वनडे में 300 से ज्यादा मेडन ओवर डालने वाले इकलौते गेंदबाज

Most Maiden Overs in ODI Cricket: टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाज मेडन ओवर डाले तो इसमें ज्यादा हैरानी की बात नहीं, लेकिन व्हाइट बॉल क्रिकेट में मेडन ओवर डालना बल्लेबाजों के अहम को चुनौती देने जैसे होता है। आज उन गेंदबाजों की करेंगे जिन्होंने वनडे में सबसे ज्यादा मेडन ओवर डाले।

01 / 05
Share

वनडे में सबसे ज्यादा मेडन

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा मेडन ओवर डालने के मामले में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाद शॉन पोलक हैं। पोलक ने वनडे में 297 पारी में सर्वाधिक 313 मेडन ओवर डाले। जनवरी 2008 में उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का विराट दे दिया।

02 / 05
Share

इकलौते गेंदबाज हैं पोलक

शॉन पोलक वनडे क्रिकेट में 300 या इससे ज्यादा मेडन ओवर डालने वाले इकलौते गेंदबाज हैं। इनसे ज्यादा किसी भी गेंदबाज के नाम इतने ज्यादा मेडन ओवर नहीं हैं।

03 / 05
Share

कैसा रहा शॉन पोलक का करियर

शॉन पोलक साउथ अफ्रीका के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं। उन्होंने अपनी टीम के लिए 108 टेस्ट, 303 वनडे और 12 टी20 में क्रमश: 421, 393 और 15 विकेट चटकाए।

04 / 05
Share

नंबर दो पर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज

इस सूची में नंबर दो पर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा हैं। उन्होंने अपने करियर के 248 वनडे पारी में 279 मेडन ओवर डाले।

05 / 05
Share

तीसरे पर चामिंडा वास

इस सूची में तीसरे नंबर पर श्रीलंका के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज चामिंडा वास हैं। वास ने वनडे करियर के अपनी 320 पारी में 279 मेडन ओवर डाले।