IPL इतिहास की 5 सबसे तेज गेंदें, दो भारतीय गेंदबाज भी शामिल

Fastest Bowlers In IPL History: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट हो या फिर आईपीएल जैसी टी20 क्रिकेट लीग, हर फॉर्मेट में तेज गेंदबाजों की हमेशा से अहम भूमिका रही है। आईपीएल की बात करें तो इस भारतीय क्रिकेट लीग में कई धुरंधर फास्ट बॉलर आए और अपनी छाप छोड़ते गए। यहां हम जानेंगे आईपीएल इतिहास के 5 ऐसे गेंदबाजों की जिन्होंने सबसे तेज गेंदें फेंकी।

शॉन टेट 1577 किलोमीटर प्रति घंटा
01 / 05

शॉन टेट (157.7 किलोमीटर प्रति घंटा)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज शॉन टेट ने आईपीएल 2011 के दौरान राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए आईपीएल इतिहास की सबसे तेज गेंद फेंकी थी। उस गेंद की रफ्तार 157.71 किलोमीटर प्रति घंटा थी।

लॉकी फर्ग्यूसन 1573 किलोमीटर प्रति घंटा
02 / 05

लॉकी फर्ग्यूसन (157.3 किलोमीटर प्रति घंटा)

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने आईपीएल 2022 में इस टूर्नामेंट के इतिहास की दूसरी सबसे तेज गेंद फेंकी थी। इस गेंद की रफ्तार 157.3 किलोमीटर प्रति घंटा आंकी गई थी।

उमरान मलिक 157 किलोमीटर प्रति घंटा
03 / 05

उमरान मलिक (157 किलोमीटर प्रति घंटा)

लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं भारत के उमरान मलिक जिन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए आईपीएल 2022 में इस लीग के इतिहास की तीसरी सबसे तेज गेंद फेंकी थी, जिसकी रफ्तार 157 किलोमीटर प्रति घंटा थी। वो आईपीएल में भारत के सबसे तेज गेंदबाज साबित हुए।

मयंक यादव 1567 किलोमीटर प्रति घंटा
04 / 05

मयंक यादव (156.7 किलोमीटर प्रति घंटा)

सबसे तेज आईपीएल गेंदों के मामले में चौथे नंबर पर हैं भारत के युवा पेसर मयंक यादव जिन्होंने इसी साल आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए 156.7 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी। हालांकि टूर्नामेंट में बाद में वो चोटिल हो गए थे।

एनरिच नॉर्किया 1562 किलोमीटर प्रति घंटा
05 / 05

एनरिच नॉर्किया (156.2 किलोमीटर प्रति घंटा)

दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले दक्षिण अफ्रीकी पेसर एनरिच नॉर्किया लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। नॉर्किया ने आईपीएल 2020 में 156.2 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद की थी।

End of Photo Gallery

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited