IPL इतिहास की 5 सबसे तेज गेंदें, दो भारतीय गेंदबाज भी शामिल

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट हो या फिर आईपीएल जैसी टी20 क्रिकेट लीग, हर फॉर्मेट में तेज गेंदबाजों की हमेशा से अहम भूमिका रही है। आईपीएल की बात करें तो इस भारतीय क्रिकेट लीग में कई धुरंधर फास्ट बॉलर आए और अपनी छाप छोड़ते गए। यहां हम जानेंगे आईपीएल इतिहास के 5 ऐसे गेंदबाजों की जिन्होंने सबसे तेज गेंदें फेंकी।

01 / 05
Share

शॉन टेट

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज शॉन टेट ने आईपीएल 2011 के दौरान राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए आईपीएल इतिहास की सबसे तेज गेंद फेंकी थी। उस गेंद की रफ्तार 157.71 किलोमीटर प्रति घंटा थी।

02 / 05
Share

लॉकी फर्ग्यूसन

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने आईपीएल 2022 में इस टूर्नामेंट के इतिहास की दूसरी सबसे तेज गेंद फेंकी थी। इस गेंद की रफ्तार 157.3 किलोमीटर प्रति घंटा आंकी गई थी।

03 / 05
Share

उमरान मलिक

लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं भारत के उमरान मलिक जिन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए आईपीएल 2022 में इस लीग के इतिहास की तीसरी सबसे तेज गेंद फेंकी थी, जिसकी रफ्तार 157 किलोमीटर प्रति घंटा थी। वो आईपीएल में भारत के सबसे तेज गेंदबाज साबित हुए।

04 / 05
Share

मयंक यादव

सबसे तेज आईपीएल गेंदों के मामले में चौथे नंबर पर हैं भारत के युवा पेसर मयंक यादव जिन्होंने इसी साल आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए 156.7 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी। हालांकि टूर्नामेंट में बाद में वो चोटिल हो गए थे।

05 / 05
Share

एनरिच नॉर्किया

दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले दक्षिण अफ्रीकी पेसर एनरिच नॉर्किया लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। नॉर्किया ने आईपीएल 2020 में 156.2 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद की थी।