IPL इतिहास की 5 सबसे तेज गेंदें, दो भारतीय गेंदबाज भी शामिल
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट हो या फिर आईपीएल जैसी टी20 क्रिकेट लीग, हर फॉर्मेट में तेज गेंदबाजों की हमेशा से अहम भूमिका रही है। आईपीएल की बात करें तो इस भारतीय क्रिकेट लीग में कई धुरंधर फास्ट बॉलर आए और अपनी छाप छोड़ते गए। यहां हम जानेंगे आईपीएल इतिहास के 5 ऐसे गेंदबाजों की जिन्होंने सबसे तेज गेंदें फेंकी।
शॉन टेट
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज शॉन टेट ने आईपीएल 2011 के दौरान राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए आईपीएल इतिहास की सबसे तेज गेंद फेंकी थी। उस गेंद की रफ्तार 157.71 किलोमीटर प्रति घंटा थी।
लॉकी फर्ग्यूसन
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने आईपीएल 2022 में इस टूर्नामेंट के इतिहास की दूसरी सबसे तेज गेंद फेंकी थी। इस गेंद की रफ्तार 157.3 किलोमीटर प्रति घंटा आंकी गई थी।
उमरान मलिक
लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं भारत के उमरान मलिक जिन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए आईपीएल 2022 में इस लीग के इतिहास की तीसरी सबसे तेज गेंद फेंकी थी, जिसकी रफ्तार 157 किलोमीटर प्रति घंटा थी। वो आईपीएल में भारत के सबसे तेज गेंदबाज साबित हुए।
मयंक यादव
सबसे तेज आईपीएल गेंदों के मामले में चौथे नंबर पर हैं भारत के युवा पेसर मयंक यादव जिन्होंने इसी साल आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए 156.7 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी। हालांकि टूर्नामेंट में बाद में वो चोटिल हो गए थे।
एनरिच नॉर्किया
दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले दक्षिण अफ्रीकी पेसर एनरिच नॉर्किया लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। नॉर्किया ने आईपीएल 2020 में 156.2 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद की थी।
पंजाब में बंपर 2025 टिकट का प्राइस क्या है?
Jan 18, 2025
कहां मौजूद है नंगा पर्वत और कैसे मिला उसे ये नाम?
Jan 18, 2025
गुस्से में लाल-पीली होकर पार्टी से निकली सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर ने जल्दबाजी में कार में बैठाया
महिलाओं की प्रजनन क्षमता को बढ़ाने में कारगर साबित होते हैं ये 4 योगासन, बिना दिक्कत पूरा होगा मां बनने का सपना
मामू सैफ अली खान से मिलने पहुंची नन्ही सी इनाया, मम्मी सोहा की उंगली पकड़कर अस्पताल के अंदर दौडी
CBSE Board में इससे कम नंबर आने पर छात्र हो जाएंगे फेल, यहां देखें सब्जेक्ट वाइज पासिंग मार्क्स
भूलकर भी ना छोड़ें मौका, हर हाल में लगाएं महाकुंभ में डुबकी, मान लें जया किशोरी की बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited