IPL इतिहास की 5 सबसे तेज गेंदें, दो भारतीय गेंदबाज भी शामिल
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट हो या फिर आईपीएल जैसी टी20 क्रिकेट लीग, हर फॉर्मेट में तेज गेंदबाजों की हमेशा से अहम भूमिका रही है। आईपीएल की बात करें तो इस भारतीय क्रिकेट लीग में कई धुरंधर फास्ट बॉलर आए और अपनी छाप छोड़ते गए। यहां हम जानेंगे आईपीएल इतिहास के 5 ऐसे गेंदबाजों की जिन्होंने सबसे तेज गेंदें फेंकी।
शॉन टेट
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज शॉन टेट ने आईपीएल 2011 के दौरान राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए आईपीएल इतिहास की सबसे तेज गेंद फेंकी थी। उस गेंद की रफ्तार 157.71 किलोमीटर प्रति घंटा थी।
लॉकी फर्ग्यूसन
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने आईपीएल 2022 में इस टूर्नामेंट के इतिहास की दूसरी सबसे तेज गेंद फेंकी थी। इस गेंद की रफ्तार 157.3 किलोमीटर प्रति घंटा आंकी गई थी।
उमरान मलिक
लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं भारत के उमरान मलिक जिन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए आईपीएल 2022 में इस लीग के इतिहास की तीसरी सबसे तेज गेंद फेंकी थी, जिसकी रफ्तार 157 किलोमीटर प्रति घंटा थी। वो आईपीएल में भारत के सबसे तेज गेंदबाज साबित हुए।
मयंक यादव
सबसे तेज आईपीएल गेंदों के मामले में चौथे नंबर पर हैं भारत के युवा पेसर मयंक यादव जिन्होंने इसी साल आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए 156.7 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी। हालांकि टूर्नामेंट में बाद में वो चोटिल हो गए थे।
एनरिच नॉर्किया
दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले दक्षिण अफ्रीकी पेसर एनरिच नॉर्किया लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। नॉर्किया ने आईपीएल 2020 में 156.2 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद की थी।
Champions Trophy 2025: BCCI और PCB के खींचतान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी में हो सकता है बड़ा बदलाव
मुंह में दिख रहे ये 5 लक्षण हैं ओरल कैंसर संकेत, जल्द करें पहचान तो बच जाएगी जान
रेलवे ट्रैक के किनारे T/P और T/G क्यों लिखा होता है, मिल गया जवाब
IPL 2025 में ये होंगे 10 टीम के विकेटकीपर्स, यहां देखें पूरी लिस्ट
नालंदा विश्वविद्यालय में क्यों लगाई थी खिलजी ने आग, 6 महीने तक जलती रही थीं किताबें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited