IPL में शिखर धवन के नाम पांच बडे रिकॉर्ड

IPL 2025 Mega Auction, Shikhar Dhawan Five Big Records: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन अब क्रिकेट के मैदान पर खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। 38 साल के शिखर धवन ने शनिवार को इंटरनेशनल और डोमेस्टिक क्रिकेट को अलविदा कह दिया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर संन्यास की ऐलान किया। वहीं, आईपीएल की बात करें तो शिखर धवपन का बल्ला जमकर चलता है। आइए जानते उनके नाम पांच रिकॉर्ड के बारे में।

सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड
01 / 05

सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड

पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन का बल्ला आईपीएल में जमकर चलता है। उन्होंने आईपीएल में 222 मैचों में कुल 768 चौके जड़े हैं। वे इस मामले में सबसे आगे हैं।

लगातार दो शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी
02 / 05

लगातार दो शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी

शिखर धवन आईपीएल में लगातार दो शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी हैं। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स की ओर से 2020 में लगातार दो शतकीय पारी खेली थी।

पांच टीमों से खेल चुके हैं धवन
03 / 05

पांच टीमों से खेल चुके हैं धवन

शिखर धवन आईपीएल में पांच अलग-अलग टीमों से खेल चुके हैं। धवन वर्ममान में पंजाब किंग्स के कप्तान हैं। इसके अलावा वे दिल्ली की दोनों फ्रैंचाइजी दिल्ली डेयरडेविल्स और दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेल चुके हैं। वहीं, धवन ने हैदराबाद की फ्रैंचाइजी डेक्कन चार्जर्स, मुंबई इंडियंस से भी खेल चुके हैं।

टॉप स्कोरर के मामले में दूसरे नंबर पर
04 / 05

टॉप स्कोरर के मामले में दूसरे नंबर पर

शिखर धवन आईपीएल के टॉप स्कोरर की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 222 मैचों में 6769 रन बनाए हैं। वे सिर्फ विराट कोहली से पीछे हैं।

सर्वाधिक अर्धशतक जड़ने के मामले में दूसरे भारतीय
05 / 05

सर्वाधिक अर्धशतक जड़ने के मामले में दूसरे भारतीय

शिखर धवन आईपीएल में सर्वाधिक अर्धशतक जड़ने के मामले में दूसरे भारतीय हैं। उन्होंने 222 मैचों में 51 अर्धशतक जड़ हैं। वे इस मामले में भी विराट कोहली (55अर्धशतक) से पीछे हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited