गब्बर सहित 2024 में रिटायर होने वाले 5 क्रिकेटर

2024 जहां टीम इंडिया के वर्ल्ड चैंपियन बनने की खुशखबरी लाया तो वहीं ये साल क्रिकेट फैंस के लिए निराशाजनक भी रहा जब उनके फेवरेट खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। इसमें टीम इंडिया के गब्बर भी शामिल थे।

गब्बर का आखिरी साल
01 / 05

गब्बर का आखिरी साल

टीम इंडिया के गब्बर शिखर धवन के लिए साल 2024 इमोशन भरा रहा जब उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। धवन ने भारत के लिए 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 मैच में क्रमश: 2,315, 6,793 और 1759 रन बनाए हैं।

जेम्स एंडरसन
02 / 05

जेम्स एंडरसन

टेस्ट इतिहास के तीसरे सबसे सफल गेंदबाज और सबसे सफल तेज गेंदबाज के रुप में जेम्स एंडरसन ने क्रिकेट को अलविदा कहा। वह इस साल आईपीएल में भी नजर आने वाले हैं। फैंस को उम्मीद थी कि वह कुछ साल और खेलेंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं।

डीन एल्गर
03 / 05

डीन एल्गर

साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान डीन एल्गर के लिए भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह आखिरी साल रहा। एल्गर ने साउथ अफ्रीका के लिए क्रमश: 86 टेस्ट और 8 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 5,347 और 104 रन हैं।

emसाइब्रांड एंजेलब्रेचem
04 / 05

साइब्रांड एंजेलब्रेच

नीदरलैंड्स के बल्लेबाज साइब्रांड एंजेलब्रेच ने भी इस साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। उन्होंने केवल 12 वनडे और इतने ही टी20 मैच खेले जिसमें उनके नाम क्रमश: 385 और 280 रन हैं।​

डेविन मलान
05 / 05

डेविन मलान

इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मलान के लिए भी यह साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का आखिरी साल रहा। उन्होंने इंग्लैंड टीम के लिए 22 टेस्ट, 30 वनडे और 62 टी20 मुकाबले में क्रमश: 1074, 1450 और 1892 रन हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited