IPL में 1 से लेकर 11 नंबर तक बल्लेबाजी करते हुए टॉप स्कोरर

Most Runs On All Batting Positions In IPL: आईपीएल अपने 18वें सीजन के करीब है। पिछले 17 सालों में इस टी20 लीग में तमाम बड़े और खास रिकॉर्ड्स बने हैं। खासतौर पर बल्लेबाजों ने इन सालों में सबसे दिलचस्प रिकॉर्ड्स बनाए हैं। हम यहां आपको बताएंगे कि किस बैटिंग पोजीशन पर किस बल्लेबाज ने आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक रन बनाए हैं। एक से लेकर 11 नंबर तक बल्लेबाजी करते हुए किन बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं, ये है पूरी लिस्ट।

ओपनर्स के रूप में सबसे ज्यादा रन
01 / 06

ओपनर्स के रूप में सबसे ज्यादा रन

ओपनर्स के रूप में आईपीएल में सबसे ज्यादा रन अब तक शिखर धवन और डेविड वॉर्नर ने बनाए हैं। शिखर धवन ने ओपनिंग करते हुए 6363 रन बनाए हैं। वहीं डेविड वॉर्नर ने ओपनर के रूप में 5910 रन बनाए हैं।

नंबर3 और नंबर4 पर सबसे सफल बल्लेबाज
02 / 06

नंबर.3 और नंबर.4 पर सबसे सफल बल्लेबाज

अगर बात करें तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक आईपीएल रन बनाने वाले बल्लेबाज की, तो वो हैं सुरेश रैना जिनके नाम तीसरे नंबर पर 4934 रन हैं। वहीं, चौथे नंबर पर रोहित शर्मा ने सर्वाधिक रन बनाए हैं। रोहित ने इस स्थान पर 2392 रन बनाए हैं।

पांचवें और छठे स्थान पर सबसे ज्यादा रन
03 / 06

पांचवें और छठे स्थान पर सबसे ज्यादा रन

आईपीएल में पांचवें नंबर पर सर्वाधिक रन महेंद्र सिंह धोनी ने बनाए हैं। धोनी ने नंबर.5 पर खेलते हुए 1955 रन बनाए। जबकि छठे स्थान पर सर्वाधिक 1372 रन वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड के नाम दर्ज हैं।

नंबर7 और नंबर8 पर सर्वाधिक रन
04 / 06

नंबर.7 और नंबर.8 पर सर्वाधिक रन

इंडियन प्रीमियर लीग में नंबर 7 पर सबसे ज्यादा 862 रन भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने बनाए हैं। वहीं, नंबर.8 पर बैटिंग करते हुए सर्वाधिक 406 रन पूर्व भारतीय दिग्गज हरभजन सिंह ने बनाए हैं।

नंबर9 और नंबर10 पर सबसे ज्यादा रन
05 / 06

नंबर.9 और नंबर.10 पर सबसे ज्यादा रन

आईपीएल में नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक 218 रन भुवनेश्वर कुमार ने बनाए हैं। जबकि 10वें नंबर पर सर्वाधिक रन पूर्व पेसर प्रवीण कुमार (86 रन) ने बनाए हैं।

नंबर11 पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज
06 / 06

नंबर.11 पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज

बैटिंग ऑर्डर में आखिरी स्थान यानी 11वें नंबर पर जिस खिलाड़ी के नाम सर्वाधिक रन दर्ज हैं, वो हैं तेज गेंदबाज संदीप शर्मा जिन्होंन इस पोजीशन पर सबसे ज्यादा 31 रन बनाए हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited