चैम्पियंस ट्रॉफी के शतकवीर, टॉप-5 में से चार खिलाड़ियों ने जड़े हैं तीन-तीन शतक

Most century For Champions Trophy: चैम्पियंस ट्रॉफी की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। पाकिस्तान की मेजबानी में 2025 में चैम्पियंस ट्रॉफी का आगाज होगा। इसमें भारत, पाकिस्तान सहित कई 8 टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले खेले जाएंगे। इस दौरान छक्के-चौकों के साथ अर्धशतक और शतक भी देखने को मिलेंगे। आइए जानते हैं कि चैम्पियंस ट्रॉफी किन पांच खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा शतक जड़े हैं और इस लिस्ट में कितने भारतीय शामिल हैं।

01 / 05
Share

शिखर धवन

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज रहे शिखर धवन ने चैम्पियंस 2013 से 2017 के बीच कुल 10 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने तीन शतक जड़े हैं।

02 / 05
Share

हर्शेल गिब्स

दक्षिण अफ्रीका के ओपनिंग बल्लेबाज हर्शेल गिब्स ने चैम्पियंस ट्रॉफी में 2002 से 2009 के बीच 10 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 3 शतकीय पारी खेली है।

03 / 05
Share

सौरव गांगुली

भारतीय दिग्गज सौरव गांगुली ने चैम्पियंस ट्रॉफी में 1998 से 2004 के बीच कुल 13 मैच खेले हैं। उन्होंने कुल 3 शतक जड़े हैं।

04 / 05
Share

क्रिस गेल

वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज रहे क्रिस गेल ने चैम्पियंस ट्रॉफी में 2002 से 2013 के बीच 17 मैच खेले हैं। इनका बल्ला भी जमकर चला है। उन्होंने 3 शतकीय पारी खेली है।

05 / 05
Share

सईद अनवर

पाकिस्तान के सईद अनवर ने चैम्पियंस ट्रॉफी में 2000 से 2002 में 4 मैच खेले थे। इस दौरान उन्होंने 2 शतक जड़े थे।