IPL में चौकों के बादशाह हैं ये पांच खिलाड़ी, एक विदेशी भी शामिल
IPL 2025, Most Fours in IPL History: आईपीएल के रोमांच के बीच कई बार रिकॉर्ड तोड़ पारी खेली जाती है। आईपीएल के पुराने रिकॉर्ड टूटते हैं और नए रिकॉर्ड बनते हैं। इस दौरान खिलाड़ी ताबड़तोड़ चौकों-छक्कों की बरसात कर देते हैं। आइए जानते हैं कि आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा चौके जड़ने वाले पांच खिलाड़ियों के बारे में। इस टॉप-5 में एक विदेशप खिलाड़ी भी है।
शिखर धवन
पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन के बल्ले से सबसे ज्यादा चौके निकले हैं। उन्होंने 222 मैचों में कुल 768 चौके जड़े हैं।
विराट कोहली
रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लोर के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी चौके जड़ने में माहिर हैं। उन्होंने 252 मैचों में कुलन 705 चौके जड़े हैं। वे इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं।
डेविड वॉनर्र
दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलने वाले डेविड वॉर्नर आईपीएल में चौके जड़ने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 184 मैचों में कुल 663 चौके जड़े हैं।
रोहित शर्मा
मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल में चौके जउ़ने के मामले में चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने 257 मैचों में कुल 599 चौके जड़े हैं।
सुरेश रैना
चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज रहे सुरेश रैना आईपीएल में चौके जड़ने के मामले में पांचवें नंबर पर हैं। उन्होंने 205 मैचों में कुल 506 चौके जड़े हैं।
खाक हुई 1978 Porsche 911 Safari, रैली में गई थी 5 करोड़ की विंटेज कार
IPL ऑक्शन में इन पांच खिलाड़ियों पर हुई है पैसों की बरसात, जानिए कौन है टॉप पर
घर में ही शॉपिंग मॉल खोले बैठे हैं ये सितारे.. जूते-कपड़े रखने के लिए है चार कमरे बराबर जगह, Walking Wardrobe देख फटी रह जाएंगी आंखें
इरफान ने पत्नी के मूड से की पर्थ पिच की तुलना, जानें क्या है मामला
Numerology: इस मूलांक वालों से कभी नहीं लें पंगा, इनकी कही हर बात हो जाती है सच!
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited