संन्यास के बाद अब नेपाल की इस टीम से खेलेंगे शिखर धवन

संन्यास के बाद अब शिखर धवन क्रिकेट में ज्यादा ही एक्टिव हो गए हैं। हाल ही में लीजेंड लीग खेलने वाले गब्बर अब नेपाल प्रीमियर लीग का भी हिस्सा होंगे। यह लीग 30 नवंबर से शुरू होगा जो आईपीएल की तर्ज पर खेला जाएगा।

01 / 05
Share

2

02 / 05
Share

अगस्त में लिया संन्यास

टीम इंडिया के गब्बर यानी शिखर धवन को आप क्रिकेट से दूर नहीं रख सकते। यही कारण है कि संन्यास के बाद वह और भी ज्यादा एक्टिव हो गए हैं। धवन ने बीते अगस्त महीनें में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था।

03 / 05
Share

नेपाल में खेलेंगे गब्बर

अब शिखर धवन नेपाल प्रीमियर लीग यानी NPL में खेलेंगे। वह इस लीग में करनाली याक्स की टीम से खेलेंगे। करनाली याक्स ने एक्स पर पोस्ट के माध्यम से इस बात की जानकारी दी।

04 / 05
Share

30 नवंबर से NPL का पहला सीजन

आईपीएल की तर्ज पर शुरू होने जा रहा नेपाल प्रीमियर लीग (NPL) का पहला सीजन 30 नवंबर से 21 दिसंबर के बीच खेला जाएगा जिसमें 8 टीमें हिस्सा लेंगी।

05 / 05
Share

संन्यास के बाद लीजेंड लीग खेल चुके हैं धवन

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद धवन की यह दूसरी लीग है। इससे पहले वह युवराज के बुलावे पर लीजेंड लीग खेल चुके हैं। NPL के पहले सीजन में धवन के अलावा मार्टिन गुप्टिल, जिमी निशम और उन्मुक्त चंद जैसे खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे।