शिवम दुबे ने 2019 में गेंद से गलती की थी, अब 5 साल बाद बल्ले से किया बंटाधार

Shivam Dube: भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया पहला वनडे मैच टाई हो गया है। कोलंबो के आर.प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए मैच में एक समय लग रहा था कि भारत जीत जाएगी लेकिन अंतिम समय में शिवम दुबे ने टीम का साथ छोड़ दिया और आउट हो गए। इसके बाद फैंस उनके पुराने परफॉर्मेंस को भी याद कर रहे हैं।


01 / 06
Share

शिवम दुबे नहीं खत्म कर पाए मैच

श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में शिवम दुबे काफी मुश्किल समय में बल्लेबाजी करने आए थे। लेकिन फिर भी उनसे काफी उम्मीदें थी। दुबे ने धीमी शुरुआत की लेकिन बाद में चौके और 2 छक्के लगाकर एक समय भारत के स्कोर को बराबरी पर ले गए। लेकिन जब उन्हें केवल एक रन बनाने थे तब वे शॉट मारने गए और आउट हो गए।​और पढ़ें

02 / 06
Share

5 साल बाद मिला वनडे में मौका

​शिवम दुबे ने आखिरी वनडे मैच 2019 में खेला था। इसके बाद से उन्हें टीम से बाहर रखा गया था। लेकिन श्रीलंका के खिलाफ आखिरकार उन्हें 5 साल बाद वनडे मैच खेलने का मौका मिला।​और पढ़ें

03 / 06
Share

वनडे में लिया पहला विकेट

​5 साल बाद टीम में लौटे शिवम दुबे ने श्रीलंका के खिलाफ अपने दूसरे ही ओवर में कुसल मेंडिस का विकेट लिया। ये उनका वनडे का पहला विकेट था।​और पढ़ें

04 / 06
Share

2019 में गेंद से की थी गलती

​शिवम दुबे ने आखिरी वनडे मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ 2019 में खेला था। इसमें उनकी गेंदबाजी काफी खराब रही थी। दुबे ने केवल 7.5 ओवर में ही 68 रन लुटा दिए थे और एक विकेट भी नहीं ले पाए थे।​और पढ़ें

05 / 06
Share

भारत को मिली थी हार

दुबे की इस खराब गेंदबाजी के चलते वेस्टइंडीज ने भारत द्वारा दिया गया 287 रनों का लक्ष्य आसानी से केवल 47.1 ओवर में ही हासिल कर लिया था।​और पढ़ें

06 / 06
Share

दूसरे वनडे में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

शिवम दुबे भले ही पहले मैच में टीम को जीत नहीं दिला पाए हो लेकिन वे काबिल खिलाड़ी हैं और भारत को दूसरे मैच में उनसे काफी उम्मीद होगी।​और पढ़ें