ODI क्रिकेट में 5 साल बाद शिवम दुबे ने किया ये कमाल

IND vs SL ODI: भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो में शुरू हुई तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने जब प्लेइंग-11 का ऐलान किया तो उसमें शिवम दुबे का नाम भी शामिल हुआ। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में शिवम दुबे की एंट्री हुई और उन्होंने कुछ खास कमाल कर दिखाया।

शिवम दुबे की वनडे में वापसी
01 / 05

शिवम दुबे की वनडे में वापसी

भारतीय ऑलराउंडर शिवम दुबे का करियर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। इस समय वो अपने क्रिकेट करियर के पीक पर चल रहे हैं और यही वजह है कि श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में उनको मौका मिला। जब वो पहले वनडे मैच में उतरे तो ये पल 5 साल के लंबे इंतजार के बाद आया।

5 साल बाद लिया वनडे विकेट
02 / 05

5 साल बाद लिया वनडे विकेट

शिवम दुबे ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में कुसल मेंडिस को LBW आउट करते हुए अपना पहला वनडे विकेट झटका। इस पल के लिए उन्हें 5 साल तक इंतजार करना पड़ा। ऐसा क्यों हुआ, आइए जानते हैं।

आखिरी बार 2019 में दिखे थे
03 / 05

आखिरी बार 2019 में दिखे थे

शिवम दुबे को 15 दिसंबर 2019 को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान चेन्नई वनडे में डेब्यू करने का मौका मिला था। उस मैच में दुबे ने 9 रन बनाए थे लेकिन गेंदबाजी में उन्होंने 7.5 ओवर में सर्वाधिक 68 रन लुटा दिए थे, इस वजह से सीरीज के बाकी मैचों से वो बाहर रहे और फिर दोबारा कभी वनडे टीम में लौट नहीं पाए।और पढ़ें

दो खिलाड़ी बाहर मिल गया मौका
04 / 05

दो खिलाड़ी बाहर, मिल गया मौका

टीम के दो सीनियर ऑलराउंडर इस समय वनडे टीम में नहीं हैं। हार्दिक पांड्या को टी20 सीरीज के बाद आराम दिया गया है, जबकि सेलेक्टर्स ने रवींद्र जडेजा को वनडे क्रिकेट की स्कीम से बाहर रख दिया है। ऐसे में शिवम दुबे को वनडे में लौटने का मौका मिल गया।

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी
05 / 05

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत की ये संभावित आखिरी वनडे सीरीज है, इसलिए नए कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर भी शिवम दुबे को टी20 वर्ल्ड की सफलता के बाद वनडे में आजमा लेना चाहते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited