CSK के पास IPL नीलामी के बाद आए हैं इतने बेहतरीन ऑलराउंडर

CSK All-Rounders For IPL 2025: टी20 क्रिकेट में हमेशा से हरफनमौला खिलाड़ियों यानी ऑलराउंडर्स की जबरदस्त मांग रही है। मैदान पर हर विभाग पर जरूरत के हिसाब से अपना योगदान देने में सक्षम इन खिलाड़ियों की टीम में जगह और खिलाड़ियों के मुकाबले ज्यादा सुरक्षित रहती है। आईपीएल 2025 के लिए हुई खिलाड़ियों की नीलामी में भी ऑलराउंडर्स की काफी मांग देखी गई। सभी 10 टीमों ने ऑलराउंडर्स पर खूब पैसा खर्च किया। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स टीम में नीलामी के कितने ऑलराउंडर नजर आ रहे हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर्स
01 / 07

चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर्स

आईपीएल मेगा ऑक्शन के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम नए सिरे से तैयार कर ली है। इसमें हर विभाग को संतुलित रखते हुए खिलाड़ियों को खरीदा गया है। अगर हरफनमौला खिलाड़ियों (ऑलराउंडर्स) की बात करें तो उनके पास अब टीम में 11 ऑलराउंडर मौजूद हैं। जिसमें दो पहले से रिटेन किए गए थे। देखिए कौन-कौन से ऑलराउंडर हैं सीएसके के पास।और पढ़ें

रवींद्र जडेजा और शिवम दुबे
02 / 07

रवींद्र जडेजा और शिवम दुबे

आईपीएल 2025 नीलामी से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने जिन 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया था, उनमें दो शानदार ऑलराउंडर्स भी थे। अनुभवी रवींद्र जडेजा (18 करोड़) और शिवम दुबे (12 करोड़)। ये दोनों ही धुरंधर अगले सीजन में टीम में जान भरेंगे।

रविचंद्रन अश्विन और रचिन रविंद्र
03 / 07

रविचंद्रन अश्विन और रचिन रविंद्र

चेन्नई की टीम में भारतीय ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन (9.75 करोड़) की लंबे समय बाद वापसी हुई है। वहीं न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर रचिन रवींद्र (4 करोड़) को भी चेन्नई ने रिलीज करने के बाद वापस अपनी टीम में शामिल कर लिया है।

विजय शंकर और दीपक हूडा
04 / 07

विजय शंकर और दीपक हूडा

टीम में भारत के अनुभवी ऑलराउंडर विजय शंकर को 1.20 करोड़ रुपये में शामिल किया गया है। इसके अलावा भारतीय ऑलराउंडर दीपक हूडा को 1.70 करोड़ रुपये में पहली बार टीम में जगह दी गई है।

अंशुल कांबोज और जेमी ओवरटन
05 / 07

अंशुल कांबोज और जेमी ओवरटन

वहीं हाल में रणजी ट्रॉफी मैच की एक पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले पेसर ऑलराउंडर अंशुल कांबोज (3.40 करोड़) और इंग्लैंड के ऑलराउंडर जेमी ओवरटन को 1.50 करोड़ रुपये में चेन्नई ने खरीदा है।

AllCSK6
06 / 07

AllCSK6

AllCSK7
07 / 07

AllCSK7

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited