CSK के पास IPL नीलामी के बाद आए हैं इतने बेहतरीन ऑलराउंडर
CSK All-Rounders For IPL 2025: टी20 क्रिकेट में हमेशा से हरफनमौला खिलाड़ियों यानी ऑलराउंडर्स की जबरदस्त मांग रही है। मैदान पर हर विभाग पर जरूरत के हिसाब से अपना योगदान देने में सक्षम इन खिलाड़ियों की टीम में जगह और खिलाड़ियों के मुकाबले ज्यादा सुरक्षित रहती है। आईपीएल 2025 के लिए हुई खिलाड़ियों की नीलामी में भी ऑलराउंडर्स की काफी मांग देखी गई। सभी 10 टीमों ने ऑलराउंडर्स पर खूब पैसा खर्च किया। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स टीम में नीलामी के कितने ऑलराउंडर नजर आ रहे हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर्स
आईपीएल मेगा ऑक्शन के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम नए सिरे से तैयार कर ली है। इसमें हर विभाग को संतुलित रखते हुए खिलाड़ियों को खरीदा गया है। अगर हरफनमौला खिलाड़ियों (ऑलराउंडर्स) की बात करें तो उनके पास अब टीम में 11 ऑलराउंडर मौजूद हैं। जिसमें दो पहले से रिटेन किए गए थे। देखिए कौन-कौन से ऑलराउंडर हैं सीएसके के पास।
रवींद्र जडेजा और शिवम दुबे
आईपीएल 2025 नीलामी से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने जिन 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया था, उनमें दो शानदार ऑलराउंडर्स भी थे। अनुभवी रवींद्र जडेजा (18 करोड़) और शिवम दुबे (12 करोड़)। ये दोनों ही धुरंधर अगले सीजन में टीम में जान भरेंगे।
रविचंद्रन अश्विन और रचिन रविंद्र
चेन्नई की टीम में भारतीय ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन (9.75 करोड़) की लंबे समय बाद वापसी हुई है। वहीं न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर रचिन रवींद्र (4 करोड़) को भी चेन्नई ने रिलीज करने के बाद वापस अपनी टीम में शामिल कर लिया है।
विजय शंकर और दीपक हूडा
टीम में भारत के अनुभवी ऑलराउंडर विजय शंकर को 1.20 करोड़ रुपये में शामिल किया गया है। इसके अलावा भारतीय ऑलराउंडर दीपक हूडा को 1.70 करोड़ रुपये में पहली बार टीम में जगह दी गई है।
अंशुल कांबोज और जेमी ओवरटन
वहीं हाल में रणजी ट्रॉफी मैच की एक पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले पेसर ऑलराउंडर अंशुल कांबोज (3.40 करोड़) और इंग्लैंड के ऑलराउंडर जेमी ओवरटन को 1.50 करोड़ रुपये में चेन्नई ने खरीदा है।
रामाकृष्णा घोष और कमलेशन नागरकोटी
महाराष्ट्र के 27 वर्षीय ऑलराउंडर रामाकृष्णा घोष और युवा भारतीय ऑलराउंडर कमलेश नागरकोटी भी चेन्नई सुपर किंग्स की ऑलराउंडर्स लिस्ट की शोभा बढ़ाएंगे दोनों को 30-30 लाख रुपये में खरीदा गया है।
सैम करन
इंग्लैंड के अनुभवी ऑलराउंडर सैम करन को चेन्नई ने 2.40 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है। वो इससे पहले पंजाब किंग्स का हिस्सा थे और चेन्नई सुपर किंग्स से भी खेल चुके हैं। अब चेन्नई में उनकी वापसी हुई है।
80 लाख की लग्जरी कारों पर भारी 20 लाख की महिंद्रा, BMW-Audi सब फेल
PHOTOS: ये हैं भारत के पांच सबसे लंबे रूट, पहले नंबर पर कौन सा
मिठाई नहीं हीटर है यह रसगुल्ला, खाते ही सर्दी गायब, पंकज त्रिपाठी से है खास कनेक्शन
इस बार पंजाब किंग्स को IPL टीमें हल्के में मत लें, इन 6 खिलाड़ियों को जरा देख लीजिए
Ajab Gajab: इस जीव के मुंह में नहीं बल्कि पेट में होते हैं दांत, दबाकर खाते हैं लोग
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited