पाकिस्तान की USA से हार के बाद शोएब अख्तर के इस बयान से मची खलबली

टी20 विश्व कप 2024 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अपने क्रिकेट इतिहास की सबसे शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। टूर्नामेंट में खुद को प्रबल दावेदार बताने वाली पाक टीम को अमेरिका (USA Cricket Team) ने सुपर ओवर में मात देकर इतिहास रच दिया। इस शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान की हर तरफ आलोचना हो रही है लेकिन सबसे बड़ा बयान पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने दे डाला है।

पाकिस्तान की शर्मनाक हार
01 / 05

पाकिस्तान की शर्मनाक हार

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में 18वीं विश्व रैंकिंग वाली अमेरिका की टीम ने दिग्गज पाकिस्तानी टीम को मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर में शिकस्त दी और क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी।

हार के बाद चौतरफा आलोचना
02 / 05

हार के बाद चौतरफा आलोचना

पाकिस्तानी टीम की इस हार के बाद उनकी चौतरफा आलोचना हो रही है। हाल में आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज हारे और अब विश्व कप के पहले ही मैच में अमेरिका से हार ने उनके फैंस को हिला डाला है।

शोएब अख्तर का बाउंसर
03 / 05

शोएब अख्तर का बाउंसर

आलोचनाओं में अगर किसी ने सबसे तीखा प्रहार किया है तो वो हैं पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर, जिन्होंने एक ऐसा बयान दिया है जिसने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के आस्तित्व पर ही सवाल उठा दिए हैं।

तुम जीत के हकदार नहीं
04 / 05

तुम जीत के हकदार नहीं

शोएब अख्तर ने अपने इस बयान में कहा, अमेरिका से हार, हमने इतिहास दोहराया जैसे हम 1999 विश्व कप में बांग्लादेश से हारे थे। दुर्भाग्यवश, पाकिस्तान की टीम कभी जीत की हकदार ही नहीं है।

अमेरिका की तारीफ
05 / 05

अमेरिका की तारीफ

पूर्व पेसर शोएब अख्तर ने कहा है कि पाकिस्तान की हार की बड़ी वजह अमेरिकी टीम का बहुत अच्छा खेलना है। वो हमेशा कमांडिंग पोजीशन में थे। शोएब अख्तर ने एक वीडियो जारी करके ये सभी बातें कही हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited